Ticker

6/recent/ticker-posts

महाशिवरात्रि पर झरनेश्वर महादेव मंदिर में चार दिवसीय आयोजन, 18 से 21 तक 

मंगलवार 18 से होगा महाआरती एवं भंडारे का शुभारंभ
अजमेर। पूज्य झरनेश्वर महादेव सिंधी मंडल के तत्वावधान में झरनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार 18 फरवरी से 21 फरवरी शुक्रवार तक महाशिवरात्रि के अवसर पर चार दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर महाआरती एवं पूजन एवं प्रतिदिन दोपहर एवं रात्रि में आम भंडारे की प्रसादी का आयेाजन किया जायेगा। पूज्य झरनेश्वर महादेव सिंधी मंडल के  महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि पूज्य झरनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में झरनेश्वर महादेव मंदिर मंडल के अध्यक्ष नारी भाई देवानी एवं उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी तथा झरनेश्वर महादेव मंडल के सदस्यो एवं पदाधिकारियो द्वारा चार दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव में पूजा अर्चना एवं महाआरती की जायेगी और अपनी सेवाऐ प्रदान की जायेगी। 


इस अवसर पर सिंधी भगत मंडली के भगत हुबलदास के द्वारा 20 फरवरी गुरूवार को रात्रि 8 बजे आरती रात्रि 12 बजे आरती एंव शुक्रवार को सुबह  4 बजे महाआरती का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर भगत हून्दलदास द्वारा भक्तिरस के रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। जिसमे भोले की महिला, झूलेलाल की महिमा, झरनेश्वर महादेव की महिमा के भजन गीत एवं महिमा सहित सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन होगा। 


पूज्य झरनेश्वर महादेव सिंधी मंडल की कमेटी के अगन प्रकाश छबलानी अध्यक्ष नारी भाई देवानी, उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी, किशोर विधानी,भैरू धनवानी, हरू छत्तानी, नानक गजवानी, पदम लखानी, गुल छत्तानी, दौलतराम खुशालानी, हरीश कुमार, बच्चू हरवानी, पंजू भाई देवानी, टेउंमल धर्मवानी, थांवरदास नवलानी सहित अन्य सेवाधारी दल के सदस्यों के दल द्वारा चार दिवसीय आयोजन एवं भंडारे के साथ पूजा अर्चना में सेवाऐं प्रदान की जायेगी। चार दिवसीय मेले का अध्यक्ष नारी भाई देवानी को नियुक्त किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ