Ticker

6/recent/ticker-posts

माता ज्ञान ज्योति आश्रम के संस्थापक बाबा हरनामदास का वार्षिकोत्सव 24 से

संत समागम सहित अनेक अन्य आयोजन व प्रवचन होंगे 
         
अजमेर। किशन गुरनानी मौहल्ला देहली गेट के बाहर स्थित माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन बाबा हरनामदास का 61वां वार्षिकोत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रम सोमवार 24 फरवरी से बुधवार 26 फरवरी तक देहली गेट के बाहर कमला बावडी स्थित वेदान्त सत्संग भवन में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक एवं सांयकाल 3.00 बजे से 6.00 बजे तक धार्मिक विधि विधान से सत्संग प्रवचनो के माध्यम से मनाया जायेगा। कार्यक्रम में गुरू ग्रंथ साहिब एवं श्रीमद भागवद्वगीता का अखण्ड पाठ एवं भोग हेागा। इस अवसर पर अनेक संत महात्माओ के सत्संग प्रवचन होंगे सन्त समागम होगा साथ ही आम भण्डारे का आयोजन भी किया जायेगा।


आश्रम के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता रमेश लालवानी ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में हरिद्वार कनखल साधना सधन आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी विश्व आत्मा नन्द पुरी महाराज के सत्संग प्रवचन भी होंगे साथ ही साध्वी संत माता गीता ज्योति के भी सत्संग प्रवचन भी सुबह काल और सांयकाल होंगे और बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन्न 26 फरवरी बुधवार को दोपहर में गुरूग्रंथ साहिब के पाठ में भोग एवं आम भण्डारे-लंगर के साथ किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ