Ticker

6/recent/ticker-posts

लोक अदालत में करें अधिकतम प्रकरणों का निस्तारण

ब्यावर। तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा ब्यावर मुख्यालय पर स्थित सभी न्यायिक न्यायालयों में शनिवार 8 फरवरी को प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु तालुका विधिक सेवा समिति, अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं-1, सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारीगण के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। सुमन गुप्ता ने उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण को लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण करने तथा न्यायालयों में राजीनामें योग्य 5 वर्ष व 10 वर्ष पुराने प्रकरणों के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, 138 एन.आई. एक्ट प्रकरण, एम.ए.सी.टी. प्रकरण, बैंकों के लेन-देन आदि प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित किये जायेगें। अतः जिन पक्षकारों के राजीनामा योग्य प्रकरण न्यायालयों में लंबित है, वे अपने प्रकरण संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर लोक अदालत की भावना से निस्तारित करवा सकते है।


मीटिंग में प्रेम राजेश, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं.3, ब्यावर, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, ब्यावर ममता सैनी, उत्तमा माथुर, न्यायिक मजिस्ट्रेट, ब्यावर श्वेता परमार, अभीप्सा चारण उपस्थित रहे। तालुका विधिक सेवा समिति, ब्यावर आमजन व अधिवक्तागण से अपील करती है कि अधिक से अधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से निस्तारित करवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। राजीनामा के माध्यम से प्रकरण निस्तारित करवाने से समय व धन की बचत होगी तथा लंबित प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण हो सकेगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ