काग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर ने कराया स्थिति से अवगत
नसीराबाद। राज्य के कृषि एवं पशुपालक विभाग मंत्री लालचन्द कटारिया के अचानक नसीराबाद आने की सूचना पर एकाएक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हलचल का माहौल हो गया।
जानकारी देते हुए पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि राज्य मंत्री कटारिया निजी कार्य से चितौड़गढ़ जा रहे थे परन्तु नसीराबाद के निकट रामसर स्थित बने बकरा फार्म के और अधिक विस्तार और सुविधाओं से सुसज्जित कराने के लिए मंत्री लालचन्द कटारिया को मौके पर ले गए। जहां बकरा फार्म स्थित देखी। मंत्री से बकरा फार्म के काया पलट की बात कही। वहीं पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर ने स्थानीय किसानों के पशुधन को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया कराने पर भी जोर दिया।
मंत्री लालचन्द कटारिया का स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 79 स्थित ग्राम राताखेडा चौराहे पर माला व साफा पहना भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात् पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर के निवास पर अल्पाहार लेकर मंत्री कटारिया चित्तौडगढ के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर हिरेन्द्र गुर्जर, बन्टी गुर्जर, दीपक प्रजापत, बिट्टू मेहरा, इस्यिाक कुरेशी, अनिल, आरिफ सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ