Ticker

6/recent/ticker-posts

कोलकाता-अजमेर-कोलकाता (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन 

अजमेर। रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 808 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता-अजमेर-कोलकाता (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 
   
गाड़ी संख्या 03137, कोलकाता-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28 फरवरी को कोलकाता से 11.45 बजे रवाना होकर दिनांक 29 फरवरी को 17.50 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03138, अजमेर-कोलकाता उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 02 मार्च को अजमेर से 00.15 बजे रवाना होकर दिनांक 03 मार्च को 06.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी।


यह उर्स स्पेशल रेल सेवा मार्ग के बर्द्धमान, दुर्गापुर,आसनसोल, धनबाद, कोडरमा जं., गया, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय,इलाहाबाद, कानपुर, टूण्डला, आगराफोर्ट, बाँदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा तथा मदार जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होगें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ