Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान नेता राजेश पायलट की जयंती पर कांग्रेसियों ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान को बचाने के लिए कांग्रेसी हुआ एकजुट


अजमेर। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में केसर गंज स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की जयंती शहर अध्यक्ष विजय जैन की नेतृत्व में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके बाद आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने स्व. पायलट के जीवन पर प्रकाश डाला। 


शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने राजेश पायलट की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक किसान परिवार में पैदा हुए और उन्होंने राजनीति में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया। वे कहा करते थे कि जब तक गरीब किसान एवं मजदूरों के बच्चे पढ़ लिखकर उन कुर्सियों पर नहीं बैठेंगे जो देश की नीतियों को क्रियान्वित करती है। तब तक देश की तरक्की संभव नहीं है। वह संचार क्रांति के जनक थे। 


लोकप्रिय किसान नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व राजेश पायलट की जयंती के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व अजमेर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता ने पायलट की तस्वीर पर पुष्प व माला अर्पित कर उन्हें नमन किया।


इस अवसर पर रलावता ने कहा कि पायलट किसानों के मसीहा थे। युवाओं को रोजगार, महिला उत्थान व किसानों की उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये जिसे हमें भूला नहीं सकते है। आज हम उनकी जयंती के अवसर पर उनके देश के विकास में दिए गए योगदान को स्मरण करते है। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ