प्रदेश में पहली बार अजमेर जिले में हो रहा इन कार्यशालाओं का आयोजन
अजमेर। निरोगी राजस्थान समृद्ध राजस्थान के अन्तर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अजमेर, जिला प्रशासन अजमेर एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी केकड़ी के माध्यम से निरोगी राजस्थान मे नवाचार करते हुए राजस्थान मे इस हेतु विभिन्न आयामों मे सुचिता लाने तथा निरोगी राजस्थान कार्यक्रम को जन आन्दोलन बनाने के लिए राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल केकड़ी मे निरोगी परिवार कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार सोनी, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पत सिंह जोधा की उपस्थिति में आयोजन किया गया। जिसमें पहला सुख निरोगी काया, एनीमिया मुक्त राजस्थान, महिला स्वास्थ्य, पुरूष नसबंदी अपनाओ अच्छे पति कहलाओं आदि मुख्य मुद्दे पर एलईडी के माध्यम से, कठपुतली के माध्यम से व अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई। कार्यशाला के अन्तर्गत ब्लॉक केकड़ी, अरांई, भिनाय को चिकित्सा अधिकारी, प्रसाविका, आशा सहयोगिनियों, एमपीडब्ल्यू, स्टाफ नर्स कुल 775 लोग उपस्थित रहे। कार्यशाला में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न घटकों के द्वारा जानकारियां प्रदान की गई।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. जोधा ने किशोरी स्वच्छता एनिमिया मुक्त राजस्थान एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी गई। पुरूष नसबंदी के संबंध में मैं जिम्मेदारी निभाउंगा, परिवार नियोजन अपनाउंगा, मैं एनएसवी करवाउंगा के स्लोगन के साथ इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। राज्य सरकार के फ्लेगशिप कार्यक्रम एनिमिया मुक्त राजस्थान के अन्तर्गत जिले को एनिमिया मुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ने पर चर्चा की गई। कार्यशाला में 110 शिक्षकों को आयरन गोली के फायदे बताए गए। साथ ही आह्वन किया गया कि अपने क्षेत्र में वे महिलाओं को आयरन के प्रति जागरूक करेंगे। आयरन की गोली हीमोग्लोबिन की पूर्ति करने के साथ ही कुपोषण से भी मुक्त रखती है।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपत राजपुरी ने बताया कि गैर सरकारी संगठन ममता फाउंडेशन द्वारा पीपीटी, कटपुतली शोे एवं नुक्कड नाटक के जरिये निरोगी राजस्थान के तहत एनिमिया, टीबी, किशोरी स्वास्थ्य परिवार कल्याण, एड्स तथा माता से शिशु में होने वाले एचआईवी संक्रमण की रोकथाम तथा परिवार कल्याण के साधनों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में महावारी प्रबन्धन पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान क्षेत्र में पुरूष नसबंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें स्टाफ नर्स रामदयाल मीणा, प्रसाविका मीना चौहान, महिला नसबंदी करने वालों में मंजू वर्मा, आशा सहयोगिनी ममता जांगिड़, सुनिता जांगिड व कविता पांचाल शामिल थे।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एल मीणा व ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक श्याम रस्तोगी द्वारा कार्यक्रम का प्रबंध किया गया। मंच संचालन बिहारी दान चारण द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ