Ticker

6/recent/ticker-posts

कब/बुलबुल उत्सव व लार्ड बेडन पावेल व लेडी बेडन पावेल का जन्म दिन मनाया गया

अजमेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में कब/बुलबुल उत्सव का आयोजन  स्काउट/गाइड मण्डल मुख्यालय तोपदडा़ अजमेर पर आयोजित हो रहा है। 
   
सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी ने बताया कि आज के दिन स्काउटिंग/गाइडिंग के जनक लार्ड बेडन पावेल और लेडी बेडन पावेल का जन्म दिन है इन्होने स्काउटिंग/गाइडिंग के क्रिया-कलापो द्वारा सम्पूर्ण विश्व को नई दिशा दी। इस अवसर पर मण्डल प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) उर्मिला मेहरा ने बताया की स्काउट/गाइड संगठन बालक/बालिकाआें का सर्वागिण विकास कर जीवन को उज्जवल बनाता है।
   
इस अवसर कब/बुलबुल की पाठ्यक्रम के अनुसार गतिविधियां, बेलेन्स बनाना, रस्सी कुद, पोस्टर प्रतियोगिता लोकनृत्य, हस्तकला, बुलबुल नाद विशाल गर्जना/कब की वीर गर्जना आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लार्ड और लेडी बेडन पावेल के जन्म दिवस के अवसर पर स्काउट/गाइड दिवस एंव गाइड विभाग द्वारा चिन्तन दिवस मनाया गया।
   
इस अवसर पर महेन्द्र विक्रम सिंह डिविजनल चीफ कमिश्नर मण्डल अजमेर ने सभी कब/बुलबुल स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर/स्काउटर/गाइडर एवं संगठन के समस्त पदाधिकारियो को बधाई दी।
  
कार्याक्रम का संचालन ओम कुमारी चौहान द्वारा किया गया इस अवसर पर बसंती वर्मा शिवचरणर सैन, अन्शु भार्गव, दिया एंव रा.उ.मा.वि. पहाडगंज, रायल अबेकस विद्यालय सिखवाल उ.प्रा.वि.पटेलनगर, एम.पी.एस वैशाली नगर लोकेश शर्मा, अमरदीप आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ