Ticker

6/recent/ticker-posts

कायड़ विश्राम स्थली पर किराना सामग्री एवं फूड पैकेट उचित मूल्य पर मिलेंगे

अजमेर। उर्स मेले में आने वाले जायरीन के लिए कायड़ विश्राम स्थली पर किराना सामग्री एवं फूड पैकेट निर्धारित उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे।
     
जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि कायड़ विश्राम स्थली पर दो व्यापारियों को किराना तथा तीन व्यापारियों को फूड पैकेट उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत किया है। खाने के पैकेट 35 रूपए की दर पर उपलब्ध रहेंगे। यह समस्त दुकाने 23 फरवरी से 6 मार्च तक कार्यरत रहेगी। उन्होंने बताया कि दुकानदार को वस्तुओं की मूल्य सूची का बोर्ड प्रदर्शित करना होगा तथा उत्तम गुणवत्ता की सामग्री रखनी होगी। 


कम्यूनिटी किचन की व्यवस्था होगी


जिला रसद अधिकारी ने बताया कि कायड़ विश्रम स्थली पर जायरीन को खाना पकाने की सुविधा के लिए दरगाह कमेटी द्वारा कम्यूनिटी किचन की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें गैस भट्टियों की व्यवस्था कमेटी के स्तर पर की जाएगी तथा गैस सिलैण्डरों की आपूर्ति मैसर्स अजमेर इण्डेन गैस एजेंसी द्वारा सीधे दरगाह कमेटी को की जाएगी। गैस सिलैण्डरों की राशि का भुगतान दरगाह कमेटी द्वारा ही संबंधित गैस एजेंसी को किया जाएगा। जायरीन से गैस एजेंसी द्वारा किसी प्रकार की राशि नहीं ली जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ