Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : गांधी मैदान पर मनाया जायेगा चेटीचंड, निकलेगी शोभायात्रा

सिख व पंजाबी समाज की भी चेटीचंड महोत्सव में रहेगी सहभागिता
जोधपुर। सरदारपुरा शहीद हेमू कालाणी चौराहे के पास स्थित सिंधु भवन में  सर्व सिंधी समाज जोधपुर की बैठक हुई। जिसमें चेटीचंड मेला 2020 के आयोजन के लिए विभिन्न पंचायतों की बैठक हुई। बैठक में  25 व 26 मार्च को मनाए जाने वाले इष्टदेव झूलेलाल साहिब का चेटीचंड मेला, शोभयात्रा सहित अन्य कार्यकम गांधी मैदान पर हर्षोल्लास से मानाने पर सहमति बनी। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सरदापुरा, रातानाड़ा व अन्य सहयोगियों द्वारा एक साथ शोभयात्रा निकाली जाएगी। बैठक में पंचायत के पदाधिकारियों ने मुरली  गंगवानी को मेला संयोजक मनोनित किया व  11 सदस्यों की कमेटी बनाई गई।
समाज के राम तोलानी और लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि गोपीभाई जनवाणी, प्रभुभाई ठारवानी, गोविंदराम छूगानी, मदनकुमार आईदासानी, नरेंद्र बुधवानी, हरीश कारवानी, अशोक मूलचंदानी, जेठानंद लालवानी,भरत आवतानी को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया।  दूसरी बैठक न्यू कोर कमेटी  द्वारा शीघ्र रखी जाएगी जिसमें अन्य जिम्मेवारी सेवादारों को सौंपी जाएगी। बाबा शंकर दास हरीश तोलानी, तेजू मनवानी, मनोहर कृपलानी,अशोक छुगानी,प्रभु गंगवाणी सान्निध्य में बहिराणा  साहब के आयोजन होगा। 


बैठक में इंद्रकुमार टहिलियानी, महेश खेतानी, प्रभूदास गंगवानी, चंदू रामचंदानी, कमलेश लिमानी, दीपक मोरदानी, सोनू बुलचंदानी, विनोद हिंदुजा, सुरेश भाग्या, चतरमल शेरवानी, भरत पहलवानी, श्याम आहूजा, किशोर मोतियानी, जय कृपलानी, रवि जसवानी आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ