Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : चेटीचंड की तैयारियों शुरू, कमेटियों का किया गठन

जोधपुर। सर्व सिंधी समाज की ओर से सरदारपुरा स्थित गांधी मैदान में 25 व 26 मार्च को आयोजित होने वाले ईष्ट देव झूलेलाल साहब का चेटीचंड महोत्सव तैयारियां शहीद हेमु कालानी सर्किल स्थित सिंधु भवन में रविवार से शुरू की गई इसके तहत कमेटियों का गठन भी किया गया  ।
 
मुख्य मेला संयोजक मुरली गंगवानी ने बताया कि पहले दिन 25 मार्च को सभी झूलेलाल मंदिरो में ध्वजारोहण के बाद गांधी मैदान पहुंचकर शहर के सन्त, मठाधीश, ब्राह्मणों व पंचायत प्रमुखों के सान्निध्य में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी कड़ी में शाम को सर्व सिंन्धी समाज द्वारा सायं 5 बजे बहराना साहब का भी आयोजन गांधी मैदान में होगा। मेला सिंधी,सिख व पंजाबी समाज के संयुक्त तत्वाधान में होगा । चोहाबोर्ड,सरदारपुरा, रातानाडा से झांकियां निकलेगी जोकि जलजोग चौराहा पहुंचकर तीनों का संगम होगा। मुख्य मार्गों से निकाले जाने वाली शोभायात्रा के तहत झांकियों में धार्मिक शिक्षाप्रद,सामाजिक प्रेरणा, पर्यावरण संदेश, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित कई झांकियां शामिल होगी तत्पश्चात वापस वापस सिंधी गुरु संगत दरबार पर संपन्न होगा अगले दिन 26 मार्च को सुबह 10:00 बजे रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जाएगा  शाम को रंगारंग कार्यक्रम होंगे
 
बैनर का विमोचन भी किया गया बाबा हरीश तोलानी, शंकरदास चंगुलानी, राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी, प्रभु ठारवानी, गोपी भाई जनवाणी, पूनम मोतियानी, अशोक मूलचंदानी, हरीश कारवानी, कन्हैयालाल पंजाबी, आवतमल,गोविंद छुगानी, रतन तोलानी, तीर्थ डोडवानी प्रभु गंगवानी,नरेंद्र बुधवानी,मदन आईदासानी, तेजू मनवानी, विनोद निहलानी, श्याम आहूजा, रमेश नानकानी, वासुदेव खैराजानी, नारायण पारवाणी, चतुरदास, अशोक गमनानी विनोद हिंदूजा, चंदू रामचंदानी, रमेश रामनानी, दौलत धनकानी, जय कृपलानी, रमेश हिंगोरानी, दीपक मोरदानी, दीपआसी,जागृति आसनानी, कोमल सतवानी, कमलेश लिमानी,भरत पहलवानी, हेमंत डिंगलानी, योगेश चंगुलानी, प्रकाश बुलचंदानी, मनोज रामचंदानी, भगवान मूलचंदानी,भगवान चौथवाणी, सुरेश इसरानी, सनी अयानी, राजेश गंगवानी, कैलाश थावाणी, श्याम गमनानी, राधाकिशन मूलचंदानी, ललित फुलवानी, कमलेश लालवानी, रमेश हिंगोरानी, ठाकुर मंगलानी, मीना हरियानी, मीना मनसुखानी, प्रिया वाधवानी, काजल बुलचंदानी,भरत आवतानी जेठानंद लालवानी आदि विमोचन समारोह में मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ