Ticker

6/recent/ticker-posts

झरनेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का लिया लाभ

झरनेश्वर महादेव सिंधी मंडल के तत्वावधान में हुआ आयोजन
अजमेर। पूज्य झरनेश्वर महादेव मंदिर सिंधी मंडल के तत्वावधान में महाशिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को शुभारंभ हुआ जिसमें मंगलवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आम भंडारे का लाभ लिया। महाशिवरात्रि कार्यक्रम 21 फरवरी तक मनाया जायेगा।


पूज्य झरनेश्वर महादेव मंदिर सिंधी म मंडल के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि पूज्य झरनेश्वर महादेव मंदिर सिंधी मंडल के तत्वावधान में झरनेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में मंगलवार 18 फरवरी से 21 फरवरी शुक्रवार तक महाशिवरात्रि के अवसर पर चार दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमे अनेक आयोजन किये जायेंगे। इस अवसर पर महाआरती एवं पूजन एव प्रतिदिन दोपहर एवं रात्रि में आम भण्डारे की प्रसादी का आयेाजन किया जायेगा। पूज्य झरनेश्वर महादेव मंदिर सिंधी मंडल के तत्वावधान में चार दिवसीय आयोजन होगा।
         
पूज्य झरनेश्वर महादेव मंदिर के महाशिवरात्रि कार्यक्रम के अध्यक्ष पंजू भाई देवानी एवं उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी ने बताया लंगर भंडारे की व्यवस्था में अशोक सिंधल को जिम्मेदारी प्रदान की गई है। महाशिवरात्रि के अवसर पर रात्रि जागरण में सिंधी भगत मंडली के भगत हून्दलदास के द्वारा 20 फरवरी गुरूवार को रात्रि 8 बजे महाआरती रात्रि 12 बजे महाआरती एंव शुक्रवार को प्रातः काल 4 बजे महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।


इस अवसर पर भगत हून्दलदास द्वारा भक्तिरस के रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। मंगलवार को पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी, शंकर छत्तानी, प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, अशोक सिंधल सहित अन्य ने सेवाऐ प्रदान की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ