Ticker

6/recent/ticker-posts

जागेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर पुरे दिन चलेगा पूजन 

अजमेर। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर तथा मंदिर भक्त मंडली की ओर से दिनांक 21 फरवरी शुक्रवार  को प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर स्थित प्राचीन श्री जागेश्वर महादेव मंदिर मदार गेट अजमेर पर महाशिवरात्रि  के पावन अवसर पर पुरे दिन विशेष पूजा अर्चना करी जाएगी।  


संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि मंदिर महंत महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में  पंडित योगेश गौतम द्वारा 5 पंडितों के साथ सुबह 7.00 बजे से भोलेनाथ का  रूद्रीपाठ के साथ दूध से अभिषेक किया जायेगा इसके बाद सुबह 09.00 बजे महाआरती करी जाएगी।  


इसी कड़ी में सांय 6:00 बजे जागेश्वर महादेव का नयनाभिराम श्रंगार किया जायेगा। शाम  7.15  बजे महाआरती कर प्रसाद वितरित किया जायेगा।


महंत महावीर प्रसाद गौतम ने बताया की  शिव महापुराण में शिवरात्रि पर दिन के पूजन के साथ ही  शिवपुराण में रात्रि के चारों प्रहर में शिव पूजा का विधान है अतः रात्रि पूजन का विशेष फलदायक   बताया गया है। उन्होंने बताया की शिवजी की रात्रि में भी फल, फूल, चंदन, बिल्व पत्र, धतूरा, धूप व दीप से रात के चारों प्रहर पूजा करनी चाहिए साथ ही भोग भी लगाना चाहिए। दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अलग-अलग तथा सबको एक साथ मिलाकर पंचामृत से शिवलिंग को स्नान कराकर जल से अभिषेक करें। चारों प्रहर के पूजन में शिवपंचाक्षर (नम: शिवाय) मंत्र का जाप करें। भव, शर्व, रुद्र, पशुपति, उग्र, महान, भीम और ईशान, इन आठ नामों से फूल अर्पित कर भगवान शिव की आरती करें।  


श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में भी  रात्रि 9-30  बजे शिवरात्रि की विशेष पूजा आरम्भ करी जाएगी जो की मध्य रात्रि तक चलेगी।  इस पूजन में श्री जागेश्वर महादेव का पंचामृत अभिषेक किया जायेगा। साथ ही मध्य  रात्रि के समय  कालदोष निवारण के लिए विशेष पूजा  करवाई जाएगी।   


सभी कार्यक्रमों में अध्यक्ष मनीष गोयल, योगेश गौतम, देेवेन्द्र गुप्ता, कमल कुमार, जय गोयल, मुकेश गर्ग, राहुल गोयल, एस के शर्मा, देवी शंकर रंगा, प्रेम सिंह, ललित लोढ़ा, निखिल जैन और मंदिर भक्त मंडली उपस्थित रहेगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ