Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वामी रामचरण त्रिशताब्दी प्राकट्य महोत्सव पर प्रभात फेरी आयोजित

अजमेर । अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेश इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के आद्याचार्य महाप्रभु स्वामी रामचरण महाराज के त्रिशताब्दी प्राकट्य महोत्सव हर्षोल्लास एवम उत्साह के साथ मनाया गया । प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि रामस्नेही सम्प्रदाय के अनुयायी भारत के अलावा विश्व के 10 अन्य देशों में फैले हुए है । स्वामी रामचरण महाराज की 300वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सुबह 6 बजे प्रभात फेरी महावीर सर्किल स्थित सन्यास आश्रम से निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गो आगरा गेट, खाइलेण्ड, हाथीभाटा होते हुए  लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंची। जहाँ श्रीराम स्तुति की कर भजन गाये । प्रभात फेरी पुनः हाथीभाटा से निकल कर जयपुर रोड, सुंदर विलास, बापूनगर होते हुए पुनः सन्यास आश्रम समाप्त हुई। 


उल्लेखनीय है कि स्वामी ने राम नाम स्मरण को आत्मशुद्धि व लोकउन्नति बताया था । उस दौर में भी पाखंड, भेदभाव, कुरीतियों का विरोध किया । सभी को लोक व जनभाषा में धर्म व निर्गुण भक्ति मार्ग पर आगे बढ़ने का उपदेश दिया । प्रभात फेरी में काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे एवम राम भजन गाते हुए चल रहे थे । इस अवसर पर राजेन्द्र गांधी, आलोक माहेश्वरी, पुनीत गर्ग, टीकम शर्मा, कैलाश जोशी, अशोक सिंघल, शांतिलाल अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण हटुका, रामरतन छापरवाल सहित अन्य शामिल थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ