Ticker

6/recent/ticker-posts

हुंडई वैलेंटाइन डे कैंप 14 से 18 तक

अजमेर। हुंडई मोटर इंडिया अपने माननीय ग्राहकों के लिए 14 फरवरी से  वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन कैंप का आयोजन करने जा रही है। यह कैंप अजमेर में परबतपुरा स्थित शिवम् हुंडई वर्कशॉप पर लगाया जा रहा है। इस कैंप में आनेवाले ग्राहकों को शिवम् हुंडई उनकी सर्विसेज पर  50%  तक लेबर डिस्काउंट , 30 % तक वैल्यू एडेड सर्विस डिस्काउंट, 5% तक पार्ट्स डिस्काउंट और गाड़ियों का फ्री इ वैल्यूएशन करवा सकते है।  इस कैंप के बारे में हुंडई मोटर इंडिया की ओर से रीजनल मैनेजर विवेक सिंह और एरिया मैनेजर अभिषेक जुनेजा ने बताया की यह कैंप 14 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा और कैंप में ग्राहकों को हुंडई केयर ऍप डाउनलोड करने पर अतिरिक्त 2% डिस्काउंट और सेल्स रेफरल देने पर  2% और अतिरिक्त डिस्कोउन्ट्स दिए जायेंगे । शिवम् हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर उत्कर्ष गोयल ने बताया की इस कैंप में ग्राहको को उनके एक्सीडेंटल क्लेम चार्जिस पर 1000/- तक (केवल हुंडई अधिकृत पालिसी पर )  का अतिरिक्त  डिस्काउंट शिवम् हुंडई की ओर से दिया जायेगा ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ