Ticker

6/recent/ticker-posts

हजरत रामदत्त मिश्रा उवैसी र.ह. का सालाना उर्स संपन्न

सैंकड़ों अकीदतमंदों ने शान-शौकत से पेश की चादर


अजमेर। विख्यात सूफी संत हजरत बाबा हरप्रसाद मिश्रा उवैसी र.ह. के गद्दीनशीन हजरत रामदत्त मिश्रा उवैसी र.ह. का सालाना उर्स एवं सातवां भंडारा डूमाड़ा रोड, दौराई स्थित उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम एवं दरगाह पर बड़ी अजमत व शान-शौकत तथा श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो गया। उर्स में देशभर से सैंकड़ों अकीदतमंद हाजिर हुए। उर्स की चादर धूमधाम से पेश की गई।


उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम, अजमेर के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि उर्स प्रात:काल 6 बजे हुजूर की मजारे मुबारक पर गुसल के साथ शुरु हुआ। प्रात: 7 बजे सेवा सुमिरन ध्यानादि, सुबह 11 बजे मीलाद शरीफ, कुरानखानी की रस्म अता की गई।


देशभर से आए सैंकडों अकीदतमंदों में अपनी मन्नते व मुरादे पूरी होने पर ढोल व ताशों से उर्स की चादर पेश कर शुक्राना अदा किया। चादर के जुलूस में बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओं ने शिरकत की। शाही कव्वालों ने चादर के जुलूस के आगे हुजूर की शान में कलाम पेश किए।


रात्रि 10 बजे महफिल सजी जिसमें जयपुर, कोटा एवं अजमेर से आए कव्वालों ने हुजूर की शान में कई प्रस्तुतियां दी। यह महफिल अल सुबह तक चली। महफिल की सदारत गुरु मुनेन्द्रदत्त मिश्रा उवैसी ने की। मध्यरात्रि बाद रंग व सलाम पेश किया गया तथा कुल की रस्म के साथ उर्स का संपन्न हो गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ