Ticker

6/recent/ticker-posts

गीत संगीत के साथ मनाई स्वर कोकिला भगवंती नावाणी की जयंती

अजमेर। श्री झुलेलाल सेवा मंडली एवं वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशाली नगर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को झुलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर में स्वर कोकिला भगवंती नावाणी की जयंती बड़े धूम-धाम से गीत संगीत के साथ मनाई गई। 


महासचिव ईश्वर जेसवानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ श्री झुलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी डी वरिंदानी द्वारा स्वर कोकिला भगवंती नावाणी व इष्टदेव झुलेलाल की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया ।


इस अवसर पर स्वर कोकिला भगवंती नावाणी के गीत  मशहूर गायक होतचंद मोरयानी व पूनम लालवानी द्वारा "दिन्ड़ो अमीरी या फकिरी आखिर कुछ त दिन्ड़ो"""श्वेता शर्मा द्वारा पेरे पवन्दि साव चवंदी साव " सोनी बागवानी द्वारा अलाय जे छा में राजी आ अलाय जे केसा राजी आ " पूजा मनवानी  द्वारा मुह्न्जी बेड़ी अथई विच सीर ते आदि कई गीत गाये गए । कु भूमी व भावना द्वारा गीतो पर नृत्य किए गए । जयप्रकाश मंगणी द्वारा भगवन्ती नावाणी के बारे में विस्तार से  परिचय दिया गया । कार्यक्रम का संचालन काजल तारानी एवं अदिति किशनानी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में जयप्रकाश मन्घाणी, गोविंद राम कोडवानी, रमेश रायसिन्घानी, नारायण झामनानी,भेरूमल शिवनानी, गोवर्धन बालानी आदि गणमान्य  लोग मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ