Ticker

6/recent/ticker-posts

दो बसों के भरोसे पुष्कर का बस स्टैंड

यात्री परेशान निजी बस वाले कुंट रहे है चांदी


पुष्कर। देश और दुनिया के अलग अलग हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को पुष्कर तीर्थ में आने और जाने के लिए सरकारे कितनी संजीदा है इसका पता इसी बात से चल जाता है कि भाजपा और कांग्रेस सरकारों में आज तक नियोजित केंद्रीय बस स्टैंड विकसित नही हो सका।
हालात यह है कि कहने को तीन बस स्टैंड है लेकिन एक भी सही स्थिति में नही है। लंबे समय से अजमेर बस स्टैंड के नाम से जाने जाने वाले स्टैंड पर अब केवल दो बस है। घंटो यात्रियों को बस का इंतजार करना पड़ता है और बसों पर यात्रीभार रहता है। दूसरी तरफ सरकार और विभागीय आदेशो के बावजूद बीकानेर और नागौर की बसों में पुष्कर की सवारियों को नही बैठाया जाता ।इसका प्रमुख कारण पुष्कर के जनप्रतिनिधियों का नकारा साबित होना चुनाव में बड़ी बड़ी ढींगे हाकर चुनाव जीतने वाले हमारे जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद सब कुछ भूल जाते है और पुष्कर के विकास की बड़ी बड़ी बातें करने वाले तीर्थराज पुष्कर के विकास और जनसमस्याओं को भूलकर सिर्फ अपने विकास कार्यो में लगे रहते है।
सबसे आश्चर्य की बात है कि जब पुष्कर विकास की ओर समस्याओ की कोई बातें उठती है दोनो ही पार्टियो के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगे रहते है। भाजपा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में तीर्थो का यही हाल होता है।
मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हिन्दुओ के तीर्थ स्थल के प्रति सरकार का यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है।
महामंत्री अरुण वैष्णव ने कहा कि हमारी सरकार में अजमेर बस स्टैंड से दस बसे आती जाती थी लेकिन अब तो महज दो तीन रह गयी है । भाटी और वैष्णव ने बीकानेर नागौर की बसों में पुष्कर की सवारियों के प्रति सौतेले बर्ताव पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया।
दूसरी तरफ भाजपा के हमले का जवाब देते  कांग्रेस ने जवाब दिया कि बस स्टैंड पर जगह कम होने की वजह से नगर निगम की चार बसे चल रही है जो रामधाम, पारीक आश्रम और नायक कालोनी तक सवारियों को उतार रही है।
कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि पुष्कर की सवारियों के प्रति गलत रुख के मामले में जल्द ही परिवहन मंत्री को अवगत करा दिया गया और जल्द ही कार्यवाही होगी।
वही कांग्रेस पार्षद टीकम शर्मा ने कहा कि सारी समस्याएं भाजपा राज की है हमारी सरकार तो अब समस्याओं को  दूर कर रही है। शर्मा ने बताया कि उन्होंने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से मिलकर अजमेर बस स्टैंड से बसे बढ़ाने और बीकानेर नागौर की बसों में पुष्कर की सवारियों को उचित सम्मान के साथ बैठाने की मांग की है।
यह आज की समस्या नही है वर्षो की समस्या है दोनों ही पार्टियो की राज्य में सरकारे आई और गई लेकिन किसी ने भी आज तक इस बड़ी समस्या की तरफ ध्यान नही दिया और नहीं दे रहे है नतीजा स्थानीय जनता के साथ-साथ पुष्कर आने वाले यात्रियो को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ