Ticker

6/recent/ticker-posts

डिजीटल हैल्थ सेंसस की कार्यशाला आयोजित

अजमेर। डिजीटल हैल्थ सेंसस के संबंध में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर में राजस्थान सरकार की फ्लेगशिप योजना निरोगी राजस्थान के तहत डिजिटल हेल्थ सेंसस किया जाकर प्रत्येक नागरिक का ई-हेल्थ कार्ड जारी किया जाना है जिस हेतु अजमेर जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत चिन्हित किया गया है जिसमें प्रथम फेज में किशनगढ ब्लॉक एवं द्वितीय फेज में समस्त ब्लॉक में डिजिटल हेल्थ सेंसस किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि इसके सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ब्लॉक से बीसीएमओं, बीपीएम, ब्लॉक आशा फेसिलेटेटर, बीएनओं एवं किशनगढ के समस्त चिकित्सा अधिकारियों द्वारा भाग लिया। कार्यशाला के दौरान समस्त प्रतिभागियों को डिजिटल हेल्थ सेंसस के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया। प्रथम फेज में आशाओं द्वारा घर-घर जाकर परिवारों का सेंसस किया जायेगा एवं परिवार के समस्त सदस्यों का हेल्थ डाटा मोबाईल ऎप के माध्यम से फीड किया जाएगा। इसके लिए कार्यशाला के माध्यम से  किशनगढ ब्लॉक की आशाओं का आमुखीकरण किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि डिजिटल हेल्थ सेंसस से समस्त नागरिकों का रियल टाइम डाटा प्राप्त हो सकेगा जिससे निति निर्धारण एवं प्रभावी मॉनिटरिंग हो सकेगी। सर्वे के दौरान ही आशा के द्वारा 30 से अधिक उम्र वाले सदस्यों का सीबीएसी फॉर्म भी भरा जायेगा जिससे यह पता लगा सकेगा की किस गॉव में किस ब्लॉक क्षेत्र में किस बीमारी के कितने मरीज है। ये समस्त सूचनायें डिजिटल होगी जिससे गलती होने का सम्भावनायें भी बहुत कम हो जोयगी।


कार्यशाला में  जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. रामलाल चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी(प.क.) रामस्वरूप किराडिया, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एस.के. सिंह, डीएनओं एनएचएम सुखपाल चौधरी, डीएसी महेश बिहारी माथुर, एनडीसी समन्वयक श्रीराम शर्मा, डीपीओं मनीष शर्मा, ब्लड सेल ऑफीसर आबिद हुसैन एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भाग लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ