Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मनाया चंड उत्सव, सिंधी कैलेंडर का किया विमोचन 

अजमेर। झुलेलाल सेवा मंडली, झुलेलाल मन्दिर, प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग स्तिथ श्री झुलेलाल मन्दिर वैशाली नगर अजमेर में मंगलवार को चंड उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया तथा सिन्धी कैलेंडर का विमोचन किया गया ।


मन्दिर के महासचिव  ईश्वरदास जेसवानी ने  बताया कि इस अवसर पर इष्टदेव झुलेलाल साईं की पवित्र महाज्योत जगाई गई । मशहूर गायक महेश चन्द्र एण्ड पार्टी द्वारा शानदार भजनो एवं पंजड़ो का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें  "अज त असान्जा भाग भला थिया लाल उदेरो आयो आ. एवं "जेहखे लालण जो मिलयो प्यार ए  विश्वाश वो हथ मथे करे "एवं झुलेलाल जी के पंजडे गाये गए इन भजनो पर उपस्थित श्रदालु झुमने को मजबूर हो गए। उसके बाद महाआरती की गई आरती के बाद डांडिया व छेज लगाई गई  ।  


इस अवसर पर वर्ष 2020 का आकर्षक व बहूरन्गीय कलर में सिन्धी केलेंडर का विमोचन प्रकाश जेठरा अध्यक्ष झुलेलाल मन्दिर,जी डी वरिंदानी,अध्यक्ष वैशाली सिन्धी सेवा समिति, महेंद्र कुमार तिर्थाणी, प्रदेश महामंत्री भारतीय सिन्धु सभा, दयाल प्रियानी द्वारा किया गया । 


प्रकाश जेठरा द्वारा कैलेंडर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रंगीन सिन्धी कैलेंडर में ईस्टदेव झुलेलाल का रंगीन आकर्षक फोटो एवं सिन्धी त्यौहार उत्तराण,शिवरात्रि, चेटीचंड, राम नवमी, रक्षा बंधन, थदीड़ी, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गोप अस्ठ्मी, दीपावली, ग्यारस, अमावस, पूनम, गणेश चौथ और चंद्र दर्शन जो कि आम हिन्दू त्यौहारो के अलावा अलग-अलग दर्शाये गए हैं। इस केलेंडर से सिन्धी परिवारों को शीघ्र त्योहारों की जानकारी उपलब्ध होगी।


इस अवसर पर मन्दिर के ट्रस्टी जय प्रकाश मन्घाणी, शंकर टिलवानी, खुशी राम इसरानी, नेवन्दराम बसरमलानी, गोविंद राम कोड्वानी, रमेश रायसिन्घानी, वासुदेव गिदवानी, गोवर्धन बालानी, ओम प्रकाश शर्मा,ओम प्रकाश हीरानन्दानी, नारायण झामनानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ