Ticker

6/recent/ticker-posts

दरगाह थाने में सीएलजी और शांति समिति की बैठक आयोजित

अजमेर। 808वेें उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार 3 फरवरी को दरगाह थाना प्रभारी हेमराज की अध्यक्षता में सीएलजी व शांति समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नला बाजार, दरगाह बाजार और अंदरकोट के अध्यक्ष, सीएलजी व शांति समिति के सदियों और व्यापारियों से उर्स में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने और दुकान के आगे का अतिक्रमण हटाने के बारे में चर्चा की गई। 


दरगाह थाना क्षेत्र के होटल मालिक और संचालको का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर भी चर्चा की जिससे होटल संचालकों को सूचना तुरंत मिले और उनकी जायज समस्यओं का निवारण हो सके साथ ही क्षेत्र के होटल मालकों और संचालकों के साथ मीटिंग रखने का भी प्रस्ताव रखा जिसमें सभी को यह बताया जाएगा कि दरगाह आने वाले जायरीनों को होटल संचालकों द्वारा जेबतराशों से सावधान रहने के बारे में बताया जाए। जिससे जायरीन सावधान रहें और उन्हें अधिक सुविधा मिले। जायरीन अपना अच्छा अनुभव लेकर अजमेर से जायें। बैठक में दरगाह के खादिमो और फूल की दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के पहचान पत्र बनाने तथा दरगाह बाजार में बढ़ती हुई भिक्षावृत्ति की समस्या को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। बैठक में शांति समिति, सीएलजी, प्रबुद्ध नागरिक और व्यापारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ