Ticker

6/recent/ticker-posts

दरबार साहिब श्रीराम विश्वधाम अजयनगर में भक्तिरस का कार्यक्रम हुआ आयोजन

अजमेर। दरबार साहिब श्री राम विश्व धाम अजय नगर स्थित स्वामी रामदास आश्रम के गद्वीनशीन महन्त सन्त स्वामी अर्जुनदास के सान्निध्य में आयोजित भक्तिरस के रंगारंग कार्यक्रम में महंत स्वामी अर्जुनदास ने अपने प्रवचनो के माध्यम से कहा कि 84 लाख योनियो में से मानव योनि ही सबसे उत्तम एवं महान योनि हे इसका हमें अपने जीवन काल में लाभ लेना चाहिये। महंत स्वामी अर्जुनदास ने कहा कि मानव योनि दुर्लभ है बारम्बार मिलना सम्भव नहीं है इसलिए इसी योनि में इसका लाभ लेकर आवागमन से मुक्त प्राप्त करनी चाहिये। महंत ने कहा कि मुक्ति का मार्ग वक्त के सतगुरू द्वारा ही पाया जा सकता है।


पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी एवं महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि दरबार साहिब श्री राम विश्व धाम अजयनगर झूलेलाल कालोनी में गुरू ग्रंथ साहिब में अरदास पाठ साहिब, सत्संग एवं भजनो के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रागी जत्थे के सरदार गजेन्द्र सिंह ने गुरू ग्रंथ साहिब में अरदास करवाई।


इस अवसर पर संत निर्मलदास, जानू गजवानी, ललितादेवी धनवानी, योगेश शर्मा एवं महिला मंडली की अन्य महिलाओ द्वारा भजन पेश किये गये। इस अवसर पर पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत का भी प्रज्जवलन किया गया और आरती पंजडे व पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का सम्मापन किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ