Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्यावर में आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय निरोगी परिवार कार्यशाला

प्रदेश में पहली बार अजमेर जिले में हो रहा इन कार्यशालाओं का आयोजन
     
अजमेर।  निरोगी राजस्थान समृद्ध राजस्थान के अन्तर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अजमेर, जिला प्रशासन अजमेर एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा के माध्यम से निरोगी राजस्थान मे नवाचार करते हुवे राजस्थान मे इस हेतु विभिन्न आयामों मे सुचिता लाने तथा निरोगी राजस्थान कार्यक्रम को जन आन्दोलन बनाने के लिए सेंट पोल सीनियर सैकण्डरी स्कूल ब्यावर मे राजस्थान का प्रथम निरोगी परिवार कार्यशाला का आयोजन किया गया।
     
कार्यशाला में सेंट पोल सीनियर सैकण्डरी स्कूल सभागार कक्ष में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न घटकों के द्वारा रौचक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे जिला एडस नियन्त्रण एवं रोकथाम ईकाई जिला तम्बाकुु नियन्त्रण कार्यक्रम, जिला क्षय रोग नियन्त्रण द्वारा तथा पीसीपीएनडीटी, गैर संचारी रोग नियन्त्रण ईकाईयों द्वारा आकर्षण पोस्टर्स बैनर द्वारा लोकोपयोगी सामग्री का प्रदर्शन एवं वितरण किया गया।
     
प्रदर्शनी का निरीक्षण उपखण्ड अधिकारी ब्यावर जसबीत सिंह संधु द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की शुरूआत स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा ईश वन्दना से किया गया। उपखण्ड अधिकारी, निदेशक सीमेंट तथा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सम्पत सिंह जोधा द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
     
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी ने किशोरी स्वच्छता एनिमिया मुक्त राजस्थान एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी गई। तत्पश्चात एव लघु नाटिका ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर श्री वाजिद अख्तर द्वारा प्रस्तुत की गई। जिसका शीर्षक था मर्दानंगी दिखाने में नही जिम्मेदारी निभाने मे है। मै जिम्मेदारी निभाउंगा, परिवार नियोजन अपनाउंगा, मैं एन एस वी करवाउंगा। संदेश दिया गया।
     
कटपुतली शोे एवं नुक्कड़ नाटक के जरिये निरोगी राजस्थान के तहत एनिमिया, टीबी, किशोरी स्वास्थ्य परिवार कल्याण, एड्स तथा माता से शिशु में होने वाले एचआईवी संक्रमण की रोकथाम तथा शिशु स्वास्थ्य एवं डॉ.पुष्पलता गौड द्वारा परिवार कल्याण के साधनों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में श्री प्रवीण गोयल द्वारा महावारी प्रबन्धन पर चर्चा की गई। तत्पश्चात डॉ. सम्पत सिंह जोधा के द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को तथा पुरूष नसबन्दी करवाने वाले जोडो को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।
     
कार्यक्रम के अन्त मे डॉ. अमित सोनी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।


केकड़ी में कार्यशाला का आयोजन 15 को
ब्लॉक स्तरीय निरोगी परिवार कार्यशाला आगामी 15 फरवरी को केकड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ