Ticker

6/recent/ticker-posts

बधिर विद्यालय में विशाल मेले का हुआ आयोजन

विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, सेवाभावी व्यक्तियों ने लिया भाग
 
अजमेर । मूकबधिर बच्चों की स्कूल वैशालीनगर स्थित बधिर विद्यालय में बाधित बाल विकास समिति के बैनर तले विशाल मेले का आयोजन किया गया । मेले में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, सेवाभावी व्यक्तियों, विभिन्न स्कूलों, गणमान्य व्यक्तियों, संगठनों ने भाग लिया। मेले में विभिन्न तरह के स्वादिष्ट व्यंजन, मनोरंजक गेम्स, होउजी, हस्तनिर्मित उत्पाद, सजावटी सामान, सहित अन्य स्टॉल लगाई गई। 


इस अवसर पर अजमेर जिले बाधित खेल समिति के अध्यक्ष कमल गर्ग, सचिव मनोज तुलसानी, लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी, लायन आभा गांधी ने भी स्टॉल लगाकर प्राप्त आय विद्यालय विकास के लिए प्रदान की।  मेले में आये  आगुन्तको व दर्शकों ने मेले का भरपूर लुफ्त उठाया । पानीपुरी, इडली साम्बर, डोसा, भेलपुरी, आलू टिकिया, दाल पकवान, पावभाजी, छोले कुलचे, आइसक्रीम, श्रीखंड, केसरिया गर्मागर्म दूध आदि व्यंजनों का चटखारे ले ले कर खाएं। इसी तरह विभिन्न खेलो बास्केटबॉल, बाल से डिब्बे गिराना, रिंग, होउजी, बाल्टी में सिक्का आदि मनोरंजक गेम्स का सभी ने आनंद लिया। माहेश्वरी महिला मंडल,  इन्हरव्हील क्लब, इंडियन लेडिस क्लब, जैन सोशल ग्रुप, अग्रवाल महिला समिति, संजीवनी क्लब, खंडेलवाल महिला समिति, सागर महिला ग्रुप, लायंस क्लब सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं ने स्टॉल लगाई। 


प्राचार्य संत कुमार सिंह ने बताया कि शहर की विभिन्न स्कूल मयूर स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, मेयो गर्ल्स कॉलेज, सोफिया स्कूल, सोफिया कॉलेज, कॉन्वेंट स्कूल, सेंटएन्सलम स्कूल, सेंट्रल अकादमी, महावीर इंटरनेशनल सहित विभिन्न स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लेकर मेले की रौनक बढाई । अंत मे रेफरल ड्रा डॉ. प्रकाश शारदा, रवि तोषनीवाल, हनुमान दयाल बंसल द्वारा खोला गया, जिसमे प्रथम फ्रीज़, द्वितीय वाशिंग मशीन, तृतीय जूसर मिक्सर एवम 20 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए । इस अवसर पर कालीचरण खंडेलवाल, अशोक गोयल पंसारी, रामकिशोर गर्ग, रमेश अग्रवाल, अशोक जैन, शशि गोयल, अभिषेक अजमेरा, प्रेमलता गर्ग, अंजली गोयल, इंदु जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने स्टॉल का निरीक्षण किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ