Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय श्री टाक महासभा का सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर में अखिल भारतीय श्री टाक महासभा का 46वां सामूहिक विवाह सम्मेलन व 23वां महासम्मेलन तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजन किया गया। जिसका आज 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ। 


सुबह गाजे बाजे के साथ कस्बे में दूल्हों की निकासी निकाली गई और बाद में तोरण वरमाला के बाद आशीर्वाद समारोह संपन्न हुआ। जहां समाज के लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।


महासभा के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार टांक  बेंगलुरु, संयोजक कंवरलाल टांक खारिया मीठापुर, महामंत्री राम रतन जयपुर, सह संयोजक अनिल टांक हिंडोली सहित अन्य पदाधिकारियों ने सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर सभी का आभार प्रकट किया।


अनिल टांक ने बताया कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। तो वही आज 46वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।


उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें काफी संख्या में समाज बंधुओं ने भाग लिया तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने इसके अलावा रात्रि में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं युवा शिक्षा पर संगोष्ठी आयोजित की गई तथा महिला परिचर्चा अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। सम्मेलन में देश-विदेश से काफी संख्या में लोग जुटे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ