Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : पाक जायरीन दल की व्यवस्थाओं के लिए बैठक आयोजित

अजमेर। उर्स 2020 के दौरान पाकिस्तान से आने वाले जायरीन दल की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया ।
     
जिला कलेक्टर शर्मा ने बताया कि 808वें उर्स 2020 में सम्मिलित होने वाले पाक जायरीन को केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी में ठहराया जाएगा। पाक जायरीन को ठहराने तथा जियारत आदि की समस्त व्यवस्थाओं के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक  भगवत सिंह राठौड़ को सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जलाल उद्दीन को सहायक सम्पर्क अधिकारी बनाया गया है।
     
उन्होंने बताया कि पाक जायरीन का जत्था विशेष ट्रेन द्वारा अजमेर पहुंचेगा। इस जत्थे में लगभग 260 जायरीन शामिल होंगे। इनके अजमेर आगमन से निर्धारित 24 घंटे की अवधि में समस्त जायरीन के सी फार्म ऑनलाइन सबमिट करने के लिए एन.आई.सी. के अंकुर गोयल को प्रभारी तथा भू अभिलेख निरीक्षक ज्ञानेन्द्र को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है।
     
उन्होंने बताया कि जायरीन के जत्थे के अजमेर पहुंचने पर रेल्वे स्टेशन से राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यहां पर जायरीन के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए दरगाह कमेटी को अधिकृत किया गया है। पाक जायरीन के अजमेर में रूकने तक विद्यालय में समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए राउण्ड दी क्लॉक अधिकारी तैनात किए गए है।
     
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा, हीरालाल मीणा एवं सुरेश कुमार सिंधी, उपखण्ड अधिकारी अर्तिका शुक्ला, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा, दरगाह नाजिम शकील अहमद सहित व्यवस्थाओं से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ