Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर-जयपुर-अजमेर स्पेशल सवारी गाड़ी का संचालन

अजमेर। रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 54805/54806, जयपुर-अहमदाबाद-जयपुर सवारी गाड़ी के जयपुर-मारवाड़ जं.-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द होने से यात्रियों की सुविधा को लेकर अजमेर-जयपुर-अजमेर स्पेशल सवारी गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। 
 
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर के अनुसार गाड़ी संख्या 09639, जयपुर-अजमेर स्पेशल सवारी गाड़ी 11 से 27 फरवरी तक (17 फेरे)  जयपुर से प्रतिदिन 05.35 बजे रवाना होकर 09.20 बजे अजमेर पहुचेगी। यह गाड़ी मदार जं., लाडपुरा, गेगलआखरी, किशनगढ, तिलोनिया, गहलोता, साली, साखुन, दांतडा, नरैना, फुलेरा, हिरनोदा, आसलपुर जोबनेर, बोबास, श्योसिंहपुरा, तथा कनकपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09640, अजमेर-जयपुर स्पेशल सवारी गाड़ी दिनांक 11 से 27 फरवरी तक (17 फेरे) अजमेर से प्रतिदिन 18.15 बजे रवाना होकर 22.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी मदार जं., लाडपुरा, गेगलआखरी, किशनगढ, तिलोनिया, गहलोता, साली, साखुन, दांतडा, नरैना, फुलेरा, हिरनोदा, ढिंडा, आसलपुर जोबनेर, बोबास, श्योसिंहपुरा, धानक्या तथा कनकपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 07 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 09 डिब्बें होगें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ