Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर ग्रामीण में ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 मार्च को

अजमेर। अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के आम चुनाव आगामी 15 मार्च को करवाए जाएंगे।
   
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण में प्राप्त एवं सुरक्षित अभिरक्षा में रखे नाम निर्देशन पत्रों वाली ग्राम पंचायतों के आम चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने के संबंध में जिले की पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की 30 ग्राम पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा शुक्रवार को की गई। इसके साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।  निर्धारित कार्यक्रमानुसार ग्राम पंचायत सराधना में 17, दांता में 15, बांसेली, भूडोल, बूबानी, डूमाड़ा, गनेहड़ा, कानस, मायापुर एवं तिलोरा में 13, अजयसर, अरड़का, बबाइयचा, बडलिया, बीर, भांवता, गगवाना, कायमपुरा, नांद, नरवर, रामनेर की ढ़ाणी एवं रसूलपुरा में 11,  चाचियावास, गोडियावास, हटूण्डी एवं पालरा में 9 तथा देवनगर, गेगल, सराना एवं ऊंटड़ा में 7 वार्डों के लिए मतदान होगा।
   
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में सम्मिलित इन ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच के लिए  7 जनवरी को लोक सूचना जारी की गई थी। इसके अनुसार 8 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाकर 9 फरवरी को उनकी संविक्षा एवं वापसी के पश्चात चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर उन्हें चुनाव चिन्ह आंवटन का कार्य पूर्ण कर लिया गया था। इनकी चुनव प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार मतदान दल 14 मार्च को रवाना होंगे। मतदान 15 मार्च को प्रातः 8 बजे सायं 5 बजे तक होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त  पश्चात होगी। उप सरपंच के चुनाव 16 मार्च को होेंगे। सरपंच पद का चुनाव ईवीएम मशीन से एवं पंच पद का चुनाव मत पत्र से करवाया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ