Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना 808 वें उर्स में मंगलवार को जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा को दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कलेक्टर कार्यलय में आए एक धमकी भरे फोन कॉल ने सबके होश उड़ा दिए। अज्ञात नाम से आए फोन कॉल ने उर्स में पाकिस्तानी जायरीन जत्थे के आने पर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी दी। पाकिस्तानी जायरीन जत्थे के आगमन से ठीक पहले आए धमकी भरे कॉल ने पुलिस प्रशासन व खुफिया एजेंसी अलर्ट पर आ गई। हालांकि पुलिस ने चंद घंटे की मशक्कत के बाद अरांई के पास से नशेड़ी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली। पुलिस आरोपी से पड़ताल में जुटी है।


पुलिस के अनुसार कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा के दफ्तर में मंगलवार दोपहर अज्ञात व्यक्ति ने लैडलाइन नम्बर पर कॉल कर अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी दी। कॉलर ने कहा कि 'अगर मैं दरगाह को बम से उड़ा दूं तो क्या मुझे पकड़ लोगे। धमकी मिलते ही कलक्ट्रेट में मौजूद कर्मचारी के होश उड़ गए। उसने तुरन्त कलेक्टर शर्मा को सूचना दी। धमकी भरे कॉल की सूचना पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने सिविल लाइन थानाप्रभारी रवीश कुमार सामरिया के नेतृत्व में जिला साइबर सेल व स्पेशल टीम ने पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने देर रात अरांई के पास से संदीप उर्फ राजीव पंवार नामक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस उससे पड़ताल में जुटी है।


पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि आरोपी संदीप पंवार सूरत में काम करता था। वह एक फरवरी को गुजरात से गांव लौटा था। गुजरात से लौटने के बाद से वह नशे में धुत रहता है। मंगलवार को पुलिस ने संदीप को दबोचा तभी भी वह नशे की हालत में मिला।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ