Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर आदर्शनगर से डेट के बीच विद्युतीकृत मार्ग पर दौड़ी पहली मालगाड़ी

विद्युतीकृत  रेलमार्ग  की औपचारिक शुरुआत


डीआरएम परसुरामका ने दिखाई हरि झंडी


अजमेर। उदयपुर रेलमार्ग  के  विद्युतीकरण के अन्तर्गत  अजमेर–चित्तौड़गढ़ खंड पर आदर्शनगर से  डेट स्टेशनों के बीच विद्युतीकृत रेल मार्ग पर पहली मालगाड़ी का ट्रायल रन हुआ। आज  शनिवार एक तारीख को 167 किलोमीटर लंबे डेट आदर्शनगर खंड के विद्युतीकृत रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजिनयुक्त मालगाड़ी को मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने इसे अजमेर मंडल के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार,  वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर पंकज मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंदक जसराम मीणा सहित मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।


उल्लेखनीय है कि 320.18 करोड़ रूपये की लागत से  294.50 किलोमीटर लंबे अजमेर - उदयपुर विद्युतीकृत रेल मार्ग पर शीघ्र ही विद्युत इंजिनयुक्त ट्रेनों का संचालन होगा। मंडल के अजमेर -पालनपुर खंड पर भी विद्युतीकरण का कार्य तीव्र गति से जारी है। इस रेलमार्ग के विद्युतिकरण के फलस्वरूप डिजल इंजन नहीं होने से वायु प्रदूषण में कमी आएगी, रेलवे के परिचालन अनुपात में सुधार होगा और  ऊर्जा संरक्षण होगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ