Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : 808वें उर्स मेले के दौरान समस्त व्यवस्थायें 15 फरवरी तक पुख्ता करें : कलेक्टर

अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वें सालाना उर्स के दौरान कायड़ विश्राम स्थली, तारागढ़  एवं दरगाह क्षेत्र में समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। ताकि जायरीन को अधिक से अधिक सुविधायें मिल सकें। समस्त कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण कर लिये जायें।
     
जिला कलेक्टर ने सोमवार को सूफी संत ख्वाजा माईनुद्दीन चिश्ती के 808 वें उर्स के लिए पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा, यातायात एवं अन्य सभी इंतजामात की समीक्षा के लिए कायड़ विश्राम स्थली पर अधिकारियों की बैठक ली । उन्होंने सभी विभागों से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें निर्देश दिए की समस्त कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाएं तथा सभी विभाग मुस्तैदी से कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें। उन्होंने कहा कि कायड़, तारागढ़ एवं दरगाह क्षेत्र में समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जानी चाहिए। ताकि किसी जायरिन को कोई कठिनाई ना हों। सभी जगह स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
     
जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि सभी संबंधित विभाग अपने अपने जिम्मे का कार्य दरगाह के अन्तर्राष्ट्रीय पहचान को कायम रखते हुए निर्धारित समय पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान तारागढ व दरगाह क्षेत्र में पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति की जानी चाहिए। पेयजल वितरण में क्लोरिनेशन पर्याप्त मात्रा में किया जाए। इसमें दरगाह क्षेत्र के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी नियमित जलापूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उर्स की समयावधि में बिजली की लाईनों की मरम्मत कर ली जाए। दरगाह एवं विश्राम स्थली पर जनरल लाईट वायरिंग की जांच विद्युत निरीक्षक से करवाकर इस संबंध में आवश्यक प्रमाण पत्र भी लिया जाए। उन्होंने नगर निगम को अस्थायी लाईटिंग व्यवस्था दरगाह बाजार के प्रमुख मार्गों पर करने के भी निर्देश दिए। कायड विश्राम स्थली पर सफाई के लिए व्यवस्थायें करने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया।


जिला कलेक्टर ने कहा कि विश्राम स्थली क्षेत्र में छोटे घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग रेस्टोरेंट एवं जायरीन द्वारा अलग से नहीं किया जाए। वहां वाणिज्यिक सिलेंडरों का उपयोग ही हो इसकी सख्ती से जांच की जाये। साथ ही खाद्य निरीक्षक द्वारा खाद्य पदार्थो की जांच का कार्य अभी से शुरू कर दिया जाए। मेला क्षेत्र कायड़ विश्राम स्थली पर रसद विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकान तथा भोजन के पैकिट की व्यवस्था निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे। डेयरी द्वारा भी 24 घंटे दूध की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। रोडवेज को भी किराये के टिकट के स्थान पर कूपन दिये जाने के लिए अलग काउण्टर बनाने के लिए कहा गया। मोतीकटला में प्रशासनिक कैम्प भी उर्स के झण्डा चढ़ने के साथ ही प्रारंभ हो जाये।


उन्होंने कहा कि जायरिन की सुविधा के लिए निर्धारित किराए पर रोडवेज बसों के माध्यम से दरगाह एवं विश्राम स्थली आने वाले जायरीन के लिए बस की व्यवस्था उपलब्ध करवायी जाएगी। मदार एवं दौराई रेलवे स्टेशनों से भी शहर की कनेक्टिीविटी के लिए पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक सिटी बस  एवं टेम्पों के विण्ड स्क्रीन पर यात्री किराया दरों की सूची प्रदर्शित की जाएगी। इसके लिए उन्होंने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली तथा दरगाह के मध्य रोडवेज द्वारा पर्याप्त मात्रा में यातायात सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी।


उन्होंने दरगाह क्षेत्र में जगह-जगह  साईन बोर्ड लगाए जाए ताकि जायरिन को कोई कठिनाई ना हो। बैठक में निर्देश दिए गए कि दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमणों को तत्काल हटाया जाये। इसके लिए पुलिस की मदद भी ली जा सकती है।  मेला क्षेत्र में साफ सफाई, नाली निर्माण , ब्लीचिंग पाउडर उपचार, फायर ब्रिगेड एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया। बेसहारा पशुओं की धरपकड़ की व्यवस्था भी समय रहते कर ली जायें।  जिसकी प्रतिदिन की सूचना मेला मजिस्ट्रेट को दी जाये।  तीनों स्थानों पर मेला क्षेत्र में फोगिंग का कार्य भी किया जायें। मेला क्षेत्र में लगे विद्युत ट्रांसफामर्स के आसपास किसी प्रकार की जोखिम वाली व्यावसायिक गतिविधियां संचालित नहीं हो इसको देख तत्काल हटाने की कार्यवाही की जायें।  उन्होंने चिकित्सा विभाग को भी बस स्टेण्ड, रेल स्टेशन, विश्राम स्थली पर डिस्पेन्सरियां समय पर स्थापित करने तथा कोरोना एवं अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव की समस्त दवाईयां पर्याप्त मात्रा में रखने के भी निर्देश दिये।


इस मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने सभी को समय पर समस्त कार्य संपादन के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 
इस मौके पर जिला कलक्टर सहित समस्त अधिकारियों ने कायड़ विश्राम स्थली पर दरगाह कमेटी द्वारा स्थापित किये जाने वाला नियंत्रण कक्ष की शुरूआत भी की। वहीं अच्छे काम करने वाले कार्मिकों को कमेटी द्वारा प्रदान किये जाने वाला प्रमाण पत्र का विमोचन भी किया। साथ ही दिल्ली से पैदल आने वाले मलंगों के साथ आने वाली एम्बूलेन्स को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव  अग्रवाल, नगर निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, सुरेश सिंधी, हीरालाल मीणा, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद एवं मेले से जुड़े दरगाह कमेटी के प्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ