Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : 808वें उर्स के लिए स्पेशल रेले सवाओं का संचालन

अजमेर। रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर में आयोजित 808वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए चार उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।


रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर में आयोजित 808वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए चार उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 07125, हैदराबाद-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 27 फरवरी को हैदराबाद से शाम 7 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर 29 फरवरी को सुबह 4 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 07126, अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल रेल सेवा 3 मार्च को अजमेर से रात 11 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी जो 5 मार्च को सुबह 10 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।


गाड़ी संख्या 07129, काचीगुड़ा-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 27 फरवरी को काचीगुड़ा से रात 11 बजे रवाना होकर 29 फरवरी को रात 12 बजे अजमेर पहुंचेगी, इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 07130, अजमेर-काचीगुड़ा उर्स स्पेशल रेल सेवा 4 मार्च को अजमेर से शाम 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर 6 मार्च को सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर काचीगुड़ा पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 07131, मछलीपट्ठनम-विजयवाड़ा लिंक उर्स स्पेशल रेल सेवा 27 फरवरी को मछलीपट्ठनम से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर शाम 4 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी।


गाड़ी संख्या 07132, विजयवाड़ा-मछलीपट्ठनम लिंक उर्स स्पेशल रेल सेवा 7 मार्च को विजयवाड़ा से रात 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर मछलीपट्ठनम पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07227, नेल्लौर-अजमेर उर्स स्पेशल 27 फरवरी को को नेल्लौर से सुबह 11 बजे रवाना होकर 28 फरवरी को रात 11 बजकर 30 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 07228, अजमेर-नेल्लौर उर्स स्पेशल 5 मार्च को अजमेर से रात 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर 7 मार्च को शाम 6 बजे नेल्लौर पहुंचेगी।


इसी तरह, गाड़ी संख्या 07641, नांदेड़-मदार (अजमेर) उर्स स्पेशल 28 फरवरी को नांदेड से शाम 4 बजे रवाना होकर 29 फरवरी को रात 11 बजकर 35 मिनट पर मदार पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 07642, मदार (अजमेर)-नांदेड़ उर्स स्पेशल 4 मार्च को मदार से रात 9 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर 6 मार्च को सुबह 7 बजे नादेड़ पहुंचेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ