अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन (राजस्थान) युवा द्वारा किया जा रहा है आयोजन
अजमेर। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा (राजस्थान) द्वारा दिनांक 23 फ़रवरी रविवार को अग्रवाल समाज का प्रदेश स्तरीय स्नेह मिलन कार्यक्रम का आजोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन अजमेर के जिला युवा अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की प्रदेश युवा अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित होने जा रहे अग्रवाल समाज के विशाल स्नेह मिलान को "अग्र - स्नेह मिलन" नाम दिया गया है। "अग्र - स्नेह मिलन" का मुख्य उदेश्य अग्रवाल समाज के आराध्य एवं कुल प्रवरता 108 श्री अग्रसेन जी महाराज के बताये उपदेशों को वर्तमान समय में अमल में लाना रहेगा जिस प्रकार श्री अग्रसेन जी महाराज ने एक रुपया एवं एक ईंट के सिद्धांत से समाज की एकता एवं अखंडता कायम कर समस्त अग्रवाल बांधों के एकता के बंधन में बंधे रखा उसी से प्रेरित होकर इस कार्क्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा प्रदेशाध्यक्ष (राजस्थान) सुरेंद्र अग्रवाल रहेंगे।
भरतपुर के यूआईटी ऑडिटोरियम में होगा "अग्र-स्नेह मिलन" का आजोजन
अग्र-स्नेह मिलन 23 फ़रवरी को भरतपुर के यूआईटी ऑडिटोरियम मे प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि डॉ सुभाष गर्ग मंत्री राजस्थान सरकार रहेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चैयरमेन प्रदीप मित्तल करेंगे। साथ ही अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशिल गुप्ता (राजयसभा सदस्य, दिल्ली) , जमीदारा पार्टी चीफ बी डी अग्रवाल, विधायक सुरेश मोदी, विधायक कालीचरण सर्राफ, विधायक अमित चाचाण, अनिल धानुका (समाज सेवी ) आदि के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
अग्रवाल समाज की विभिन्न हस्तियां होंगी शामिल
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन अजमेर के संरक्षक चांदकरण अग्रवाल ने बताया की उक्त कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के कई बड़े उद्योगपति, राजनीतिज्ञ, विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर पदासीन समाज बंधुओं के साथ निजी शिक्षण संस्थानों एवं अस्पतालों के निदेशक समाज के युवाओं को अपने अनुभवों के आधार पर सफलता के मन्त्र बताने के साथ साथ समाज के उत्थान के प्रयासों पर अपने विचार रखेंगे।
विभिन्न राज्यों के अग्रवाल समाज बंधू लेंगे भाग
संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक गोयल एवं महासचिव एस एन मोदी ने बताया की कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य एवं समाज बंधू भाग लेंगे। भरतपुर में कार्यक्रम में पधारने वाले सभी अग्रवाल बंधुओं की ठहरने एवं भोजन की सभी व्यवस्था अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा (राजस्थान) द्वारा करी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ