Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिक से अधिक टांका निर्माण के प्रस्ताव तैयार करें : जिला कलेक्टर

अजमेर।  जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने निर्देश दिए है कि जिले में पेयजल संचय के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक टांका निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।
     
जिला कलक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजीव गांधी जल संचय योजना प्रथम चरण की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  बैठक में जिला कलक्टर ने  निबंध जल संचय योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिक से अधिक टांका निर्माण कराने के निर्देश दिए।
     
अधीक्षण अभियंता जल ग्रहण विकास विभाग आई.सी. खंडेलवाल  द्वारा राजीव गांधी जल संचय योजना में चयनित 98 गांव में राज्य वित्त मद से संबंधित कार्यो की सूची ब्लॉक बार सदन की मेज पर रखी  जिला कलेक्टर ने भूजल वैज्ञानिक निर्देश दिए 98 गांव की भूजल स्तर और पानी की गुणवता की वर्तमान स्थिति रिपोर्ट तैयार करावे आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। शलभ टंडन सहायक अभियंता जलग्रहण जवाजा द्वारा पीपीटी के माध्यम से राजीव गांधी जल संचय योजना की प्रगति से सदन को अवगत कराया ।
     
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गजेन्द्र सिंह राठौड़ , वन विभाग के उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर, भूजल विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक समस्त ब्लॉक क सहायक अभियंता जल ग्रहण, महानरेगा योजना अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, सिंचाई विभाग पीएचडी विभाग के अधिकारी, कृषि विभाग उद्यान विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित  थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ