Ticker

6/recent/ticker-posts

आयुक्त ने किया मेला क्षेत्र का पैदल दौरा

अजमेर। नगरनिगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने गुरुवार को उर्स मेला क्षेत्र का दौरा किया। निगम अधिकारियों ने देहली गेट, धानमंडी, दरगाह गेट, अंदर कोट, त्रिपोलिया गेट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, झालरा, लंगर खाना गली मेला क्षेत्र का का पैदल दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क पर पेचवर्क शीघ्र कराएं और क्षेत्र में साफ-सफाई का ध्यान दें। 


निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि उर्स मेले में आने वाले जायरीन को परेशानी नहीं हो, इसके तहत दरगाह और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं। यहां पर राउंड क्लॉक सफाई करवाई जा रही है। निगम की ओर से अतिरिक्त सफाई कर्मचारी मेला क्षेत्र में लगाए गए हैं, ताकि कहीं पर गंदगी रहे। इसी प्रकार सड़कों पर पेचवर्क के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी लंबित काम 16 फरवरी रविवार तक पूरा करने के लिए कहा गया है। निरीक्षण के दाैरान गजेंद्र सिंह रलावता के अलावा दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद, निगम एक्सईएन नाहर सिंह, एईएन ललित माेहन, स्वास्थ्य अधिकारी रूपाराम चाैधरी, कांजी हाउस प्रभारी सीताराम जाेशी, राजस्व निरीक्षक सत्यनारायण बाेहरा, एईएन नाेहिन खानम, लक्ष्मीनारायण सहित क्षेत्र के पूर्व पार्षद व व्यापारिक संघ के प्रतिनिधि माैजूद रहे।


मेला क्षेत्र के निरीक्षण के बाद धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष दिलीप टोपी वाला ने व्यापर संघ की ओर से उनका स्वागत कर शाल ओढ़ाया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ