अजमेर। सूचना प्रोघोगिकी एवं संचार विभाग एवं संस्था, सेन्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च संस्था (सीएफएआर) द्वारा संचालित ‘सहाय‘ एकल खिडकी एवं बस्ती सहायता एवं संदर्भ केन्द्र बावडी पाडा के संयुक्त तत्वाधान में बस्ती सहायता एवं संदर्भ केन्द्र के माध्यम से वार्ड न. 34 गुर्जर धरती बस्ती में में दो दिवसीय आधार रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन के. डी. ए. वी. राजकीय माध्यमिक विद्यालय, गुर्जर धरती, नगरा में किया गया। दो दिवसीय शिविर में कुल 90 आधार कार्ड बनाये गए।
विभाग के उप निदेशक भगवती प्रसाद ने बताया कि आधार कार्ड शिविर में बावड़ी पाड़ा, लुहार बस्ती, और गुर्जर धरती कच्ची बस्ती के लगभग 450 लोगों ने भाग लिया जिनमें मुख्यतया गाड़िया लुहार, बीड़ी श्रमिक, निर्माण श्रमिक एवं घरेलू कामगार समुदाय के लोग है। शिविर में 6 माह से 45 वर्ष तक के बालक, बालिकाओं व महिला-पुरूष ने आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया ।
चंचल देवी पार्षद वार्ड 34 ने बताया कि कच्ची बस्ती के समुदाय प्रतिनिधि तथा सहाय एकल खिड़की के सहयोग से वंचित समुदाय के लोगों के लिए किया जा रहा प्रयास प्रशंसनीय है, इस तरह के प्रयासों से वंचित और जरूरतमंद समुदाय में कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच बन रही है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि क्षेत्र के लोगों को पात्र जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ाव करने व लाभ दिलाने के लिए सहाय एकल खिड़की की जन कल्याणकारी गतिविधि में सहयोग करेंगे ।
शिविर में रजनीश कुमार, प्रधानाध्यापक के. डी. ए. वी. राजकीय माध्यमिक विद्यालय, गुर्जर धरती, नगरा, स्कूल स्टाफ, आधार आपरेटर रामपाल रावत, और विष्णु रावत तथा बस्ती सहायता एवं संदर्भ केन्द्र की महिला कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ