Ticker

6/recent/ticker-posts

स्काउट का राज्य पुरस्कार शिविर आयोजित

अजमेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय अजमेर के तत्वावधान में राज्य पुरस्कार स्काउट/गाइड, ग्रामीण रोवर/रेंजर प्रशिक्षण शिविर पुष्कर घाटी में 24 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित हुआ।
   
शिविर संचालक बाबुद्दीन काठात ने  बताया की जिले के चयनित स्काउट/गाइड रोवर/रेंजर को राज्य पुरस्कार से संबंधित विभिन्न बैजो का प्रशिक्षण देकर उन्हे राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। शिविर मे ब्यावर, किशनगढ़ एवं अजमेर के स्काउट/गाइड रोवर/रेंजर भाग लिया।
   
सी.ओ.(स्काउट) मनमोहन स्वर्णकार ने बताया की शिविर मे स्काउट/गाइड रोवर/रेंजर को प्राथमिक सहायता, पायनियरिंग, मेपिंग, अनुमान, विपरित परिस्थितियों मे सेवा आदि विषयो पर गहनता से प्रशिक्षण दिया गया। शिविर मे 90 बालक/बालिकाओं को दक्ष प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया जाकर इनका राज्य स्तर पर पंजीकरण किया गया।
   
शिविर की सफलता हेतु डिविजनल चीफ कमिश्नर महेन्द्र विक्रम सिंह एवं  सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) ने अपने संदेश मे शिविरार्थीयो के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ