Ticker

6/recent/ticker-posts

808वें उर्स में 6 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन

अजमेर से दादर, बान्द्रा टर्मिनस, भोपाल, बरेली, दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिये होगा संचालन


अजमेर। रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 808 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-बरेली-अजमेर, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर (02 जोडी), अजमेर-दादर-अजमेर, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर तथा अजमेर-भोपाल-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 


1. अजमेर-बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09603, अजमेर-बरेली उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29 फरवरी को अजमेर से 09.20 बजे रवाना होकर 23.35 बजे बरेली पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09604, बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 01 मार्च को बरेली से 00.50 बजे रवाना होकर दिनांक 01 मार्च को   14.00 बजे अजमेर पहुंचेगी।
यह उर्स स्पेशल रेल सेवा मार्ग के मदार,
फुलेरा, रींगस, नीमका थाना, नारनौल, रेवाडी, दिल्ली और मुरादाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी, 01 वातानुकूलित चेयरकार, 11 द्वितीय शयनयान, 05 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें। 


2. अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09607, अजमेर-दिल्ली सराय उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29 फरवरी को अजमेर से 01.20 बजे रवाना होकर 09.00 बजे दिल्ली सराय पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09608, दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29 फरवरी को दिल्ली सराय से 10.30 बजे रवाना होकर 18.20 बजे अजमेर पहुंचेगी।
यह उर्स स्पेशल रेल सेवा मार्ग के मदार, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल और रेवाडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी एवं 04 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बें होगें। 


3. अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-दिल्ली सराय उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28 फरवरी को अजमेर से 19.40 बजे रवाना होकर दिनांक 29 फरवरी को 02.00 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09606, दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29 फरवरी को दिल्ली सराय से 04.00 बजे रवाना होकर 11..30 बजे अजमेर पहुंचेगी।
यह उर्स स्पेशल रेल सेवा मार्ग के मदार, फुलेरा, रींगस, नीमका थाना, नारनौल, रेवाडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


4. अजमेर-दादर-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09609, अजमेर-दादर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 01 मार्च को अजमेर से 23.15 बजे रवाना होकर दिनांक 02 मार्च को 17.25 बजे दादर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610, दादर-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 02 मार्च को दादर से 19.45 बजे रवाना होकर दिनांक 03 मार्च को 15.00 बजे अजमेर पहुंचेगी।
यह उर्स स्पेशल रेल सेवा मार्ग के ब्यावर, मारवाड ज., फालना, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाना,अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, उधना,  वापी तथा बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 01 वातानुकूलित कुर्सीयान, 12 द्वितीय शयनयान,  03 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें होगें। 


5. अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29 फरवरी को अजमेर से 03.15 बजे रवाना होकर 22.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09612, बांद्रा टर्मिनस-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से 23.45 बजे रवाना होकर दिनांक 01 मार्च को 18.10 बजे अजमेर पहुंचेगी।
यह उर्स स्पेशल रेल सेवा ब्यावर, मारवाड ज., फालना, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी तथा बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 06 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बें होगें।
 
6. अजमेर-भोपाल-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09613, अजमेर-भोपाल उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29 फरवरी को अजमेर से 17.40 बजे रवाना होकर दिनांक 01 मार्च को 06.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09614, भोपाल-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 01 मार्च को भोपाल से 08.15 बजे रवाना होकर  21.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह उर्स स्पेशल रेल सेवा मार्ग के भीलवाड़ा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्षी, सुजालपुर, तथा सेहोर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस गाड़ी में 02 सैकण्ड एसी, 01 वातानुकूलित कुर्सीयान, 15 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ