Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा पीढ़ी स्वास्थ्य के प्रति रहे सजग - अग्रवाल

राजकीय महाविद्यालय में मधुमेह एवं फेफड़े की जांच शिविर में 643 व्यक्ति लाभांवित
अजमेर। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा अजयमेरु डाइबिटीज़ सोसाइटी के सहयोग से शनिवार को मधुमेह जांच एवं परामर्श का विशाल शिविर का आयोजन सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में किया गया। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत शिविर में निःशुल्क शुगर जांच, रक्तचाप,  फेफड़े की क्षमता की 643 व्यक्तियों की जांच की गई । जिसमे छात्रों की संख्या ज्यादा थी। कॉलेज स्टाफ, पुलिस कर्मियों ने भी जांच कराई। जिसमे डाइबिटीज़ के 47 नए रोगियों की पहचान कर चिन्हित किये गए । 


कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर प्राचार्य एम.एल. अग्रवाल ने कहा कि आज के बदलते माहौल में युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए । इसके लिए जागरूकता जरूरी है । सोसाइटी के महासचिव सी. पी. कटारिया ने बताया कि मधुमेह के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रजनीश सक्सेना एवम उनकी टीम सेवाएं प्रदान कर निःशुल्क परामर्श भी दिया गया । इस अवसर पर अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष अरोरा एवं उनकी टीम स्पाईरोमैट्री जांच कर फेफड़ो की क्षमता की जांच कर परामर्श दिया । इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, लायन लोकेश अग्रवाल, लायन सुनील शर्मा, लायन प्रदीप बंसल, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन पारस ललवानी, लायन अशोक खंडेलवाल, लायन आभा गांधी सहित  अन्य मौजूद थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ