Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युतीकृत रेलमार्ग का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण शनिवार को

अजमेर। शनिवार 25 तारीख को  अजमेर - उदयपुर के बीच लगभग 300 किलोमीटर लंबे   विद्युतीकृत रेलमार्ग पर रेल संरक्षा आयुक्त पश्चिम परिमंडल मुम्बई आर.के. शर्मा आदर्श नगर - अजमेर -मदार खंड  के विद्युतीकृत रेल मार्ग का निरीक्षण करेंगे और मदार अजमेर बरेच जं- उदयपुर  विद्युतीकृत रेल मार्ग पर  विद्युत इंजिन से  स्पीड ट्रायल भी लेंगे। रेल संरक्षा आयुक्त आदर्श नगर अजमेर मदार खंड पर ब्रिज, एल सी गेट, फुट ओवर ब्रिज तथा स्टेशन आदि का गहन निरीक्षण करेंगे। सुरक्षा व संरक्षा के सभी मापदंडों पर पूर्णतया संतुष्टि और स्पीड ट्रायल के सफल होने के  तत्पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त इस विद्युत रेल मार्ग पर ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान करेंगे।


निरीक्षण के दौरान रेल सुरक्षा आयुक्त पश्चिम क्षेत्र आर.के. शर्मा के अलावा मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीन कुमार परसुरामका व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ