अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग संचालक मंडल की सभा लालटेन रेस्टोरेंट, पुष्कर रोड पर आयोजित की गई।
क्लब अध्यक्ष इन्दु टाक ने मीटिंग के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की जिसमे पूर्व प्रान्तपाल व पूर्व अध्यक्ष गण का सम्मान इसी माह होने वाली आगामी साधरण सभा मे करने पर सहमति बनी तथा 3233 ई 2 के ऊर्जावान प्रान्तपाल अविनाश शर्मा की आधिकारिक यात्रा आगामी 1-2 माह में समय लेकर निर्धारित कराने पर सहमति हुई।
सचिव माधुरी कंदोई ने आगामी दिनों में विभिन्न सेवा कार्य करने पर विचार रखे जिनमे आकर्षक बेंचे वार्ड नं 1 से 3 के मध्य विभिन्न स्थानों पर जनसुविधार्थ बैठने हेतु भामाशाहों के सहयोग से रखवाई जाएगी, गौशाला में गायो के लिए हरा चारा/सब्जी गाड़ी, एक स्कूल में निःशुल्क नेत्र जाँच व परामर्श शिविर, पूर्व में की गई जांच में कमजोर रोशनी वाले 25 विद्यार्थीयो को चश्मे का वितरण, मधुमेह जांच शिविर, प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत 500 थैले, सहित अनेक सेवा कार्य कराये जायेंगे। साथ ही मोक्षधाम यात्रा रथ के संचालन पर भी चर्चा की गई।
सेवा कार्यो का सयोंजक व दायित्व लायन अशोक टाक, रविन्द्र गोयल, राजेन्द्र ठाडा, पूर्व अध्यक्ष ज्योत्सना मित्तल, हनुमान गर्ग, नटवर लाल फतेहपुरिया को सौपा गया। मीटिंग में लायन मनीष बंसल, दीपक दोसी, हरिकिशन ऐरन, योगेश अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे।
प्रचार प्रभारी सुरेंद्र मित्तल के अनुसार समाजसेवी सेवाभावी पार्षद महेंद्र जैन मित्तल ने बताया कि सेवाकार्यों के लिए धन की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इससे पहले सेवा कार्यों के लिये सदस्यों ने तन मन धन से सहयोग देने पर सहमति दी, साथ ही जो भी लायन साथी सभाओं में अनुपस्थित रहे हैं उनसे संपर्क कर सभा में आने के लिये बात की जायेगी। इसी दौरान कोषाध्यक्ष हंसा अग्रवाल ने दिसंबर माह तक के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिस पर स्वीकृति प्रदान की गई। अंत मे अध्यक्ष इन्दु टाक ने सभी का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ