Ticker

6/recent/ticker-posts

उमंग ने दृष्टिदोष से पीड़ित 25 छात्र-छात्राओं को निशुल्क चश्मे किए वितरित

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा रा० संस्कृत उ प्रा विद्यालय कोटड़ा आवासीय योजना में नेत्र जांच शिविर के दौरान दृष्टिदोष से पीड़ित 25 छात्रों को चश्मे प्रदान किये।


सचिव माधुरी कंदोई ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद महेंद्र जैन मित्तल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आ रही सभी बाधाओं को दूर करने के लिए उमंग क्लब सदैव प्रयासरत रहता है। जिसके तहत आज यह निःशुल्क चश्मे प्रदान किये गये। इस अवसर पर लायन हरि किशन ऐरन ने चश्मे को पढ़ाई लिखाई के समय इस्तेमाल करने, समय समय पर ग्लास को साफ करने, हरी सब्जियों का अधिकाधिक सेवन कर नेत्र ज्योति बढाने पर अपने विचार व्यक्त किये।


कार्यक्रम सयोंजक लायन सुशील कंदोई ने बताया कि लायन सुमन रविन्द्र गोयल, मधु ऐरन, इन्दु अशोक टाक, ललिता नटवरलाल फतेहपुरिया, रमेश संगीता मोटवानी, माधुरी कंदोई, सुनीता राजेन्द्र ठाडा, प्रिया प्रदीप जसवानी, ज्योत्सना जैन मित्तल, भामाशाह अशोक लालवानी के सहयोग से दिए गए। चश्मे पाकर बच्चों ने खुशियां जाहिर की व चश्मे लगाकर बताया कि अब हमें पहले से अधिक साफ दिखाई देने लगा है।


इससे पूर्व शाला प्रधानाचार्य चंद्रकला त्रिपाठी ने सभी का पुष्पों शब्दों से स्वागत किया व सदस्यों को शाला के रूम दीवार आदि जीर्ण हालत से अवगत करा सहयोग हेतु आग्रह किया। प्रचार प्रभारी सुरेंद्र मित्तल सहित लायन चंदा दोसी, शाला स्टाफ दीपक, कविता हेड़ा आदि मौजूद थे। अंत मे अध्यापिका नीतू सिंह जैन ने सभी का आभार प्रकट किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ