Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - संभागीय आयुक्त

अजमेर। संभागीय आयुक्त एल.एन. मीणा ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव सबसे अहम एवं चुनौतीपूर्ण होते हैं। हमें संवेदनशील होकर चुनाव संपन्न कराने के लिए जुटना होगा। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
     
संभागीय आयुक्त शुक्रवार को अजमेर जिले में पंचायतीराज चुनाव की तैयारियों के संबंध में संभाग के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों की बैठक ले रहे थे। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि  पंचायतीराज चुनाव बेहद चुनौतीपूर्ण है। हमें चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी मुस्तैदी एवं गम्भीरता के साथ कार्य में जुटना होगा।
      
मीणा ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रत्येक मतदाता अपने मत का उपयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर कर सके यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। राज्य की कानून एवं व्यवस्था मशीनरी को चुनाव संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायतराज चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक  निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता की पालना एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के हर संभव प्रयास करें। इसके लिए संवेदनशील मतदान केन्द्रों के वलनरेबल परिवार और मतदाताओं की पहचान की जाए। जिला प्रशासन ऎसे मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान करने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध करवाएं। क्रिटीकल मतदान केन्द्रों में भी निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास होने चाहिए।
     
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पूर्व में जारी अनुज्ञा पत्रों के हथियाराें को निकटवर्ती थाने में जमा करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अविलम्ब कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जानी चाहिए। मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से तथा मतगणना दिवस को शराब के उपयोग एवं बिक्री को प्रतिबंधित किया जाए। निर्वाचन के दौरान चुनाव ड्यूटी के लिए नियुक्त कार्मिकों के साथ दुव्र्यवहार, धमकी, चुनाव प्रक्रिया में बाधा एवं कार्मिकों के आत्मविश्वास में कमी लाने वाले कृत्य को अंजाम देने वाले व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया जाए।
     
उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र के आसपास निषिद्ध क्षेत्र के भीतर चुनाव प्रचार की रोकथाम एवं मतगणना केन्द्र पर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाए।  जो बदमाश व्यक्ति चिन्हित किये गये है, उन्हें पाबंद कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। सीआरपीसी एक्ट के तहत अधिक कार्यवाही हो। जिला निर्वाचन अधिकारी समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं सीओ पुलिस के साथ संयुक्त बैठक भी लें।
     
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी ने कहा कि चुनाव कार्य के लिए कानून व्यवस्था बनाये रखने के समस्त व्यवस्था सुनिश्चित समय रहते की जाये। सभी अपने अपने वाहनों का दुरूस्त रखें। पाबंद किये जाने तथा अवैध शराब परिवहन के लिए अधिक से अधिक जांच कार्य किया जाना चाहिए।
     
बैठक में समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियो एवं जिला पुलिस अधीक्षकों ने अपने अपने क्षेत्र में निर्वाचन कार्य की तैयारी एवं कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा (अजमेर), राजेन्द्र भट्ट (भीलवाडा), दिनेश कुमार (नागौर), के.के. शर्मा( टौंक), जिला पुलिस अधीक्षक कु. राष्ट्रदीप (अजमेर), हरेन्द्र कुमार (भीलवाडा), विकास पाठक (नागौर), आदर्श सिंधु (टौंक), अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह, अति. संभागीय आयुक्त सत्तार खान, अति. आयुक्त आबकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ