Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वास्थ्य शिविर में 276 महिलाओं का हुआ परीक्षण, रेल कर्मचारी महिलाओं व परिजनों ने कराई जांच


अजमेर। शनिवार 25 जनवरी को मंडल रेलवे चिकित्सालय, अजमेर के शताब्दी हाँल में  सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक महिलाओं के लिये एक विशेष जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर निजी अनुबंधित अस्पतालों के सहयोग से महिलाओं में पायी जाने बाली आम बिमारियों व अन्य जैसे केंसर, मधुमेह, हृदयरोग आदि जांच व परामर्श, खून की जांच, ईसीजी, यूरीन की जाँच, वीएमडी, गर्भाशय केंसर की जांच के लिये पेप सिमर आदि जांच भी की गई । 


शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथी रजनी परसुरामका अध्यक्षा, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर एवं विशिष्ट अतिथी रश्मि मूंदडा द्वारा किया गया इस अवसर पर समस्त शाखा अधिकारी एवं महिला समिति की सभी सदस्या उपस्थित थीं। 


शिविर में 276 महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जिनमे रेल कर्मचारी महिलाएं व उनके परिजनो में शामिल महिलाओं ने जांच कराई। शिविर में निम्न चिकित्सकों ने अपनी सेवायें प्रदान की डॉ. साधना मलिक, डॉ. महिमा अग्रवाल, डॉ. रूचिका विजयवर्गीय, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. विभूति गक्कड़, डॉ. मधु माथुर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अतुल यादव, डॉ. अनिल भटनागर-फिजिशियन, डॉ. एसएन. दरगड हड्डी रोग विशेषक्ष, डॉ. सुरेश लालवानी, नाक/कान/गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. गोपाल कृष्ण, डॉ. मुकेश बागडी शल्य चिकित्सक, डॉ.  सवीता सक्सेना आहार विशेषज्ञ। इस अवसर पर एक स्वास्थ्य परिचर्चा का भी आयोजन किया गया । डॉ. रूचिका विजयवर्गीय ने स्त्रियों में पायी जाने वाली आम बिमारियों से कैंसे बचा जाये इस बारे में जानकारी दो । डॉ. सवीता सक्सेना ने महिलाओं को कैसा आहार लेना चाहिये इस बारे मॅ जानकरी दी। डॉ. पी.सी मीना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अजमेर ने महिलाओँ को अपने स्वास्थ्य का कैसे ध्यान रखा जाये इस बारे में जानकारी दी ।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ