अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्मार्ट सिटी के कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
शर्मा ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत करवाएं जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। वर्तमान में प्रगतिरत कार्यों में गति लाकर उन्हें तय समय सीमा से पूर्व पूर्ण करने के लिए कहा। ऎसे कार्य जिनकी निविदा प्रक्रिया चल रही है। उनके अन्तर्गत निविदा खुलने के तुरन्त पश्चात कार्यादेश जारी करने चाहिए। एलिवेटेड रोड का कार्य अजमेर के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है। यातायात विभाग के साथ सामजस्य स्थापित करते हुए कार्य में तेजी लाए जाए। दरगाह क्षेत्र में जल वितरण प्रणालियों में जल संरचनाओं का पुर्नगठन व नवीनीकरण का कार्य भी करवाएं जाए।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव अग्रवाल एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ