Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं में नहीं है प्रतिभाओं की कमी : गाफिल

अजमेर। सिंधी संगीत लेडिज क्लब के तत्वावधान में नानक का बेड़ा स्थित द्रोपती पैलेस होटल में सिन्धी समाज की महिलाओं, युवतियो एवं बालिकाओं के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। क्लब की अध्यक्ष काजल जेठवानी एवं सचिव लता राजवानी ने बताया कि कार्यक्रम में संत स्वामी अशोक गाफिल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंधी समाज की महिलाओ में प्रतिभा की कमी नहीं है। मुख्य अतिथि अनिता भदेल विधायक अजमेर दक्षिण ने कहा कि महिलाओ को अपने सनातन धम्र के अनुसार पहनावा पहनना और आचरण करना चाहिये। विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिल्पा गुवालानी, रमेश लालवानी, धनश्याम भूरानी, धनश्याम गुवालानी, विशनदास वासवानी ने विजेताओ को पुरूस्कार वितरित किये। 


कार्यक्रम में सिन्धी गीत-संगीत, नृत्य, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, वणन्दड देराणियू, वणन्दड भेनरू, वणन्दड सस नूहरू, वणन्दड निराण भाजाई, वणन्दड माउ धअरू, वणन्दड दादी पोटी, वणन्दड नानी दोहिटी सहित अन्य अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोनी भागवानी, द्वितीय सत्ती हरवानी, तृतीय पूनम हरलानी, नृत्य में प्रथम स्थान पर हेमा राजवानी, द्वितीय स्थान पर दीया मोहनानी, तृतीय स्थान पर महक राष्सिन्धानी रही। ग्रुप डांस में हिमांशी केसवानी गु्रप प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्नेह ग्रुप एवं तृतीय स्थान पर विनिशा एवं पलक का ग्रुप रहा। दोहरे डासं में रीया चित्रा प्रथम,योगिता द्वितीय एवं निशा तानवी तृतीय स्थान पर आने पर पुरूस्कृत किया गया। वणन्दड माउ धीअरून में लता हीना, कोमल महकअमृता लीशा, सोनिया दिव्यांशी और वणन्दड भेनरून में भूमिका दिव्यांशी, अंजली लिशा और गीता, नीता रही। वणन्दड देराणियुन में कोमल- सोनिया, जानू गजवानी-कविता, साझी- ज्योति व मीना- तरूणा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सममानित किया गया। 


क्लब की कोषाध्यक्ष दीपा वाधवानी एवं दीपा पारवानी ने बताया कि प्रतियोगिताओ के निर्णायक मंडल में एम.टी. वाधवानी, डॉ.कमला गोकलानी, भरत गोकलानी ने विजेताओ के नाम धोषित किये। कार्यक्रम का सिंधी गीत संगीत के विख्यात कलाकार धनश्याम भगत द्वारा झूलेलाल की महिमा में भजन एवं गीत पंजडे के द्वारा झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगो ने झूलेलाल के भजनो पर एवं जहिंजो ढलण ते विश्वास आ उहो हथ मथे करे पर नृत्य कर खुशी का इजहार किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ