जल -ज्योति अखो पूजन एवं पल्लव प्रार्थना की दी जानकारी
अजमेर। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में जेटी प्लेस चौपाटी कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य तिथि के रूप में एडीएम सिटी सुरेश सिंधी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंधी समाज के रीति रिवाज, सभ्यता एवं संस्कृति विश्व विख्यात है। सुरेश सिंधी ने कहा कि दरियाह पूजन एवं ज्योति पूजन से भक्तो के अन्तरमन में परमात्मा के प्रति सची भावना जाग्रत होकर हर जीव में परमात्मा का रूप नजर आना प्रारम्भ हो लाता है।
पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि चॅान्द उत्सव के अन्तर्गत जल एवं दरियाह पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिको भागचन्द दौलतानी, सुरेश सिन्धी, महेश वीजरानी, एम. टी. वाधवानी, भागवानी रूपानी, राजकुमार सतवानी, राजू जोधानी के कर कमलो से पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत का प्रज्ज्वलन किया गया। पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी ने बताया कि इस अवसर पर मनोज झामनानी,अनिल उदासी, राजू मूरजानी का अभिनन्दन भी किया गया। राधा विधानी ने सबको जल एवं ज्योति का महत्व भी बताया। पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के उपाध्यक्ष किशोर विधानी एवं जानू गजवानी ने बताया कि इस अवसर पर 108 दीपो से दरियाह पूजन आरती और पंजडे तथा पल्लव प्रार्थना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचायत के द्वारा अखो - सेसा व पल्लव प्रार्थना की पूजन विधि भी बताई गई।
कार्यक्रम में गोरधनदास दादलानी, लक्ष्मण दौलतानी, महेश पिंजलानी, ताराचन्द लालवानी, रमेश चेलानी, जयकिशन वतवानी, हरीश गजवानी,भागवान वरलानी, कमल लालवानी, तरूण लालवानी, दीपा पारवानी, नरेश रावलानी, रमेश गजवानी, लीलाराम गजवानी, चन्द्र केसवानी, नानक गजवानी, रमेश लालवानी, जानू गजवानी, किशोर विधानी ने दरिया पूजन कर ज्योति का विसर्जन किया। पल्लव प्रार्थना विख्यात कलाकार मंधाराम भिरयानी और आरती पंजड़े एवं ज्योति प्रज्जवलन का कार्यक्रम भगत वाशुदेव ने संपन्न करवाया।
0 टिप्पणियाँ