Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी जहां-जहां जाते हैं वहां सिंध बना देते हैं : देवनानी

अजमेर। सिंधु ज्योति सेवा समिति अजमेर के तत्वाधान में रविवार को नानक का बेड़ा स्थित द्रोपति पैलेस में अमर शहीद हेमू कालानी की शहादत दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि सिंधी जहां जहां जाते हैं वहां सिंध बना देते हैं। हम शीघ्र ही सिंध को हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं। देवनानी ने कहा कि हमें हेमू कालाणी की शहादत पर गर्व है। 


कार्यक्रम का शुभारंभ हेमू कालानी की प्रतिमा, झूलेलाल के चित्र और संत कंवर राम के चित्र पर मालार्पण कर की गयी। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में रश्मि हिंगोरानी, जयकिशन वतवानी मंधाराम बिरयानी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी, प्रकाश छबलानी, महेश हिंगोरानी, मंथाराम बिरयानी, राम मौजूद थे।


कार्यक्रम का समापन पल्लव प्रार्थना के साथ किया गया। कार्यक्रम में कमल लालवानी, आर के आहूजा, किशोर विधानी, राजकुमार सत्यवानी तेज बाना असवानी, राजू जोधानी व अन्य ने सेवाएं प्रदान की सब का आभार महासचिव  जयकिशन वतवानी  ने व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ