Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीमद भागवत कथा में सजी कृष्ण -राधा की झांकी, भाव विभोर हो नाचे श्रद्धालु

अजमेर। श्रीमद भागवत कथा में ब्यावर रोड स्थित हरि ओम कालोनी विकास समिति (रजिस्टर्ड) चन्द्रवरदाई नगर अजमेर के गरबा स्थल गंगा चिल्ड वाटर के पास आयोजित संगीतमय श्रीमद्ध भागवत कथा में शुक्रवार को श्री कृष्ण एवं राधा की झांकी सजाई गई इस अवसर पर भरतपुर कामा के श्रीराम सत्संग भवन के परम पूज्य महाराज पवनजी ने अपने प्रवचनो में कहा कि भगवान हमेशा अपने भक्तो के वश में होते हैं,उनहेने कहा कि हमारी भावटीना भक्ति शुद्ध होनी चाहिये। पवन महाराज ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति की अपेक्षा पाश्चातय संस्कृति को ग्रहध करने में शीध्र प्रभावित होती है। महाराज ने भोजन शुद्ध मन से पकाने एवं ग्रहण करने वाले को भक्ति जमीन पर बैठकर हाथ पावं धोकर भोजन ग्रहण करने से पूर्व परमात्मा का शुक्रराना अदा करने की बात कही। 


हरि ओम कॉलोनी विकास समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि शनिवार को भागवत कथा की कलश यात्रा में सम्मलत हुई महिलाओ के 131 कलशो की प्रत्येक महिला द्वारा पूजन करवाया जायेगा और रविवार को हवन यज्ञ करके श्रीमद्ध भागवत कथा के साप्ताहिक आयोजन का समापन्न किया जायेगा। शुक्रवार को श्रीमद्ध भागवत कथा शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर संयोजक सागर मीणा, धीरज दोलिया, राकेश सैन, सुरेश सोनी, कोषाध्यक्ष जतिन गोयल, रमेश लालवानी, ओम प्रकाश शर्मा, ब्रिजेश गोयल, आरती एवं कथा के व्यास पवन जी महाराज का माल्यार्पण कर एवं आरती उतारकर अभिनन्दन कर आर्शीवाद लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ