अजमेर। शहीद दिवस 30 जनवरी गुरूवार को शहीदों की स्मृति में समस्त विभागों में दो मिनट का मौन रखा गया।
कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित समस्त कार्यालयों, संस्थाओं एवं विद्यालयों में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। कलक्ट्रेट कार्यालय में इस मौके पर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हीरालाल मीणा, सुरेश कुमार सिंधी सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त कार्यालय में शहीद दिवस पर संभागीय आयुक्त एल.एन.मीणा ने गांधीजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया। इस मौके पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
सूचना केन्द्र में भी शहीद दिवस पर समस्त कर्मचारियों ने दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजली दी।
0 टिप्पणियाँ